TRENDING TAGS :
Jhansi News: लोको पायलट संगोष्ठी में विश्राम की गुणवत्ता और परिवार की भूमिका पर हुआ जोर
Jhansi News: इस संगोष्ठी का उद्देश्य लोको पायलट की ड्यूटी से पूर्व गुणवत्तापूर्ण विश्राम और परिवार के सहयोग की भूमिका को रेखांकित करना था ।
Loco pilot rest seminar (photo: social media )
Jhansi News : उत्तर मध्य रेलवे झाँसी मंडल के वर्कशॉप ऑडिटोरियम में लोको पायलट और उनके परिजनों के लिए एक विशेष संगोष्ठी आयोजित की गई। इस संगोष्ठी का उद्देश्य लोको पायलट की ड्यूटी से पूर्व गुणवत्तापूर्ण विश्राम और परिवार के सहयोग की भूमिका को रेखांकित करना था, ताकि रेल परिचालन में संरक्षा और दक्षता को और अधिक मजबूत किया जा सके।
प्रमुख बातें
• एडीआरएम नंदीश शुक्ल ने कहा, “लोको पायलट की सजगता सीधे तौर पर उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य से जुड़ी है। परिवार का सहयोग और शांतिपूर्ण वातावरण उनकी दक्षता को कई गुना बढ़ा देता है।”
• नुक्कड़ नाटक और हास्य क्षणिकाओं के ज़रिए परिवारजनों को घरेलू शांति और सहयोग के महत्व को समझाया गया।
• विश्राम के दौरान मोबाइल, टीवी जैसे व्यवधानों से बचने की अपील की गई।
• लोको पायलट के 5-12 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता और रनिंग स्टाफ के लिए क्विज का आयोजन हुआ।
विशेष उपस्थिति
कार्यक्रम में शिवम श्रीवास्तव (वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर), गिरीश कंचन (वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी), अनिरुद्ध शुक्ला (सहायक मंडल विद्युत इंजीनियर), ए. के. मिश्रा (सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी) और अभय तिवारी (सहायक मंडल परिचालन अधिकारी) सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
उद्देश्य
इस संगोष्ठी का स्पष्ट संदेश था कि लोको पायलट का परिवार अगर सहयोगी और जागरूक हो, तो वह अप्रत्यक्ष रूप से रेल संरक्षा का महत्वपूर्ण हिस्सा बन सकता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


