TRENDING TAGS :
कौन हैं डॉक्टर कामना शुक्ला? जानिए शुभांशु शुक्ला और उनकी पत्नी की लव स्टोरी, वायरल हो रहा ये इमोशनल पोस्ट
Shubhanshu Shukla Axiom 4 Mission: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला इन दिनों अंतरिक्ष मिशन को लेकर सुर्खियों में हैं, लेकिन उनके साथ-साथ एक और नाम चर्चा में है, जो उनकी पत्नी डॉ. कामना शुक्ला है।
Shubhanshu Shukla Axiom 4 Mission love story (social media)
Shubhanshu Shukla Axiom 4 Mission: भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला इन दिनों अंतरिक्ष मिशन को लेकर सुर्खियों में हैं, लेकिन उनके साथ-साथ एक और नाम चर्चा में है, जो उनकी पत्नी डॉ. कामना शुक्ला है। पेशे से डेंटिस्ट कामना न सिर्फ एक सफल प्रोफेशनल हैं, बल्कि शुभांशु की जिंदगी का मजबूत सहारा भी हैं।
इन दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है, जहां आज के दौर में प्यार अक्सर कॉलेज या सोशल मीडिया से शुरू होता है, वहीं इनकी कहानी स्कूल के दिनों से शुरू हुई थी। आइए जानते हैं इनकी लव स्टोरी कैसे शुरू हुई थी।
पत्नी के नाम लिखा गया संदेश हुआ वायरल
अंतरिक्ष मिशन पर जाने से पहले शुभांशु ने अपनी पत्नी के नाम एक इमोशनल लैटर लिखा, जो अब लोगों के दिलों को छू रहा है। अपने संदेश में उन्होंने लिखा हम 25 जून की सुबह जल्दी ही इस ग्रह को छोड़ने की योजना बना रहे हैं। इसलिए मैं इस मिशन में शामिल सभी लोगों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, और घर पर मौजूद सभी लोगों को उनके आशीर्वाद और प्यार के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं।उन्होंने आगे कहा इस यात्रा में मेरे परिवार और दोस्तों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कभी-कभी आपके करीबी लोग ऐसे त्याग करते हैं, जिन्हें आप पूरी तरह से समझ भी नहीं पाते हैं, लेकिन वे आपके प्रति अपने प्यार के कारण ऐसा करते हैं। एक अद्भुत जीवनसाथी होने के लिए कामना शुभा शुक्ला का खास धन्यवाद। आपके बिना यह सब संभव नहीं होता।
कैसे हुआ था दोनों के बीच प्यार?
कामना शुक्ला और शुभांशु शुक्ला की पहली मुलाकात प्राइमरी स्कूल में हुई थी। दोनों ने क्लास 3 से साथ पढ़ाई की। शुरू-शुरू में वे सिर्फ क्लासमेट्स थे, लेकिन समय के साथ उनकी दोस्ती गहरी होती चली गई। कामना बताती हैं कि स्कूल के दिनों में शुभांशु बेहद शर्मीले, शांत और सौम्य स्वभाव के थे। वे हमेशा पढ़ाई और अपने लक्ष्यों में डूबे रहते थे, लेकिन यही संजीदगी और सादगी कामना को पसंद आई। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती में भरोसा और भावनात्मक जुड़ाव बढ़ता गया।
स्कूल की दोस्ती से शादी तक
कामना और शुभांशु की दोस्ती ने जब प्यार का रूप लिया, तब वह दोनों अपनी-अपनी पढ़ाई और करियर की ओर ध्यान दे रहे थे। फिर भी, उन्होंने एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा। कामना एक डेंटिस्ट बनीं और शुभांशु ने भारतीय वायुसेना में प्रवेश लिया। लंबे समय तक एक-दूसरे को समझने और साथ निभाने के बाद, दोनों ने परिवार की सहमति से शादी कर ली।
आसमान से था शुभांशु को प्यार
कामना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शुभांशु का पहला प्यार हमेशा से आसमान रहा है। वे बचपन से ही आकाश में उड़ने का सपना देखते थे। उनका सपना था कि वे कभी न कभी फाइटर पायलट बनें और आसमान की ऊंचाइयों को छूएं। आज जब शुभांशु अंतरिक्ष की ओर रवाना हुए हैं, तो उनके इस सपने की उड़ान ने एक नई ऊंचाई पा ली है।
वायुसेना में शानदार करियर
10 अक्टूबर 1985 को लखनऊ, उत्तर प्रदेश में जन्मे शुभांशु ने जून 2006 में भारतीय वायुसेना जॉइन की थी। वह एक कॉम्बैट लीडर और अनुभवी परीक्षण पायलट हैं। उन्हें 2000 घंटे से अधिक फ्लाइट अनुभव है। अपने करियर में शुभांशु ने सुखोई-30, मिग-21, मिग-29, जगुआर, हॉक, डॉर्नियर, और एन-32 जैसे उन्नत लड़ाकू विमान उड़ाए हैं।
एक सच्चा साथ और सपनों की उड़ान
कामना और शुभांशु की कहानी यह सिखाती है कि सच्चा प्यार वक्त के साथ और मजबूत होता है और अगर साथ में समझदारी और विश्वास हो, तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रहता। डॉ. कामना शुक्ला न सिर्फ एक डॉक्टर हैं, बल्कि एक प्रेरणादायक जीवनसाथी भी हैं, जिनके समर्थन और प्रेम ने शुभांशु को आज इस मुकाम तक पहुंचाया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge