TRENDING TAGS :
Aligarh News: प्रधानमंत्री मोदी को "विश्व शांति दूत" घोषित करे यूएनओ: अलीगढ़ के मुस्लिम धर्मगुरु की मांग, महासचिव को भेजा पत्र
Aligarh News:चौधरी इब्राहिम हुसैन ने अपने पत्र में लिखा कि वर्तमान समय में दुनिया के कई हिस्सों में युद्ध और हिंसा की स्थिति बनी हुई है। लेकिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक मंचों पर शांति, समरसता और अंतरराष्ट्रीय सौहार्द की भावना को बढ़ावा देने का निरंतर प्रयास किया है।
Aligarh News: अलीगढ़ के प्रमुख मुस्लिम धर्मगुरु और भारतीय समाज सेवक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी इब्राहिम हुसैन ने एक बड़ा बयान देकर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) और संयुक्त राष्ट्र महासचिव को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को "विश्व शांति दूत" (Global Peace Ambassador) और "सुप्रीम लीडर" का दर्जा देने की मांग की है।
चौधरी इब्राहिम हुसैन ने अपने पत्र में लिखा कि वर्तमान समय में दुनिया के कई हिस्सों में युद्ध और हिंसा की स्थिति बनी हुई है। लेकिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक मंचों पर शांति, समरसता और अंतरराष्ट्रीय सौहार्द की भावना को बढ़ावा देने का निरंतर प्रयास किया है। उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध, इजराइल-हमास संघर्ष जैसे तमाम मसलों पर शांति की पैरवी की है और "यह युद्ध का युग नहीं है" जैसे स्पष्ट संदेश दिए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के लिए "विश्व शांति दूत" और "सुप्रीम ग्लोबल लीडर" का सम्मान देने की मांग
धर्मगुरु ने अपने पत्र में कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी न केवल भारत की ओर से बल्कि वैश्विक दृष्टिकोण से भी एक शांतिप्रिय नेता के रूप में उभरे हैं। इसी वजह से उन्हें संयुक्त राष्ट्र द्वारा आधिकारिक रूप से "विश्व शांति दूत" और "सुप्रीम ग्लोबल लीडर" का सम्मान दिया जाना चाहिए।
यह पत्र जैसे ही सार्वजनिक हुआ, राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। जहां कुछ लोग इसे एक सकारात्मक पहल बता रहे हैं, वहीं अन्य राजनीतिक दल इसे सियासी स्टंट करार दे रहे हैं। फिलहाल, चौधरी इब्राहिम हुसैन का यह पत्र संयुक्त राष्ट्र महासचिव तक पहुंच चुका है और वे इसके उत्तर की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!