Jhansi News: प्रेमी-प्रेमिका मर्डर कांड, मास्टर माइंड समेत दो गिरफ्तार

Jhansi News: पहले बहन के प्रेमी का किया था कत्ल, फिर रक्षाबंधन पर्व पर राखी बंधवाने के बाद कर दिया था बहन का कत्ल, दोनों आरोपी भेजे गए जेल

Gaurav kushwaha
Published on: 11 Aug 2025 8:57 PM IST
Jhansi News: प्रेमी-प्रेमिका मर्डर कांड, मास्टर माइंड समेत दो गिरफ्तार
X

प्रेमी-प्रेमिका मर्डर कांड, मास्टर माइंड समेत दो गिरफ्तार  (photo: social media )

Jhansi News: गरौठा थाना पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका मर्डर कांड में मास्टर माइंड समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपियों ने पहले प्रेमी का कत्ल किया था। रक्षाबंधन पर्व पर राखी बंधवाने के बाद बहन की हत्या कर दी थी। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया। वहां से उनको जेल भेजा गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि गरौठा और लहचूरा थाना क्षेत्र में युवक व युवती के शव पड़े मिले थे। इस घटना को गंभीरता से लिया गया था। इसके लिए टीमों का गठन किया गया था। टीमों ने अपने स्तर से जांच की। जांच के दौरान मामला प्रेम प्रसंग में ऑनर किलिंग का होना पाया गया था। इस मामले में पुलिस टीमों ने दबिश दी। दबिश के दौरान कुछ लोगों को हिरासत में लिया था। हिरासत में लेकर दोनों लोगों से गहराई से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान हत्या करने की बात स्वीकार की थी। एसएसपी के मुताबिक नवाबाद थाना क्षेत्र के पुरानी मंडी के पास रहने वाले अरविन्द अहिरवार उर्फ गुल्ले व गरौठा थाना क्षेत्र के ग्राम चंद्रपुरा निवासी प्रकाश प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया था। इनके पास से हत्या करने में प्रयुक्त की गई सामग्री बरामद की गई थी।

एसएसपी के मुताबिक अरविन्द अहिरवार की बहन टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम पसराई में रहने वाले विशाल से प्रेम प्रसंग कर दी थी। इसकी भनक अरविन्द को लगी तो वह बुरा मानने लगा था। मौका देख उसकी बहन, विशाल के साथ भाग गई थी। इस मामले में गरौठा थाना में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को बरामद कर लिया था। मृतक विशाल के पिता हल्केराम अहिरवार ने बताया था कि प्रकाश व अरविन्द उसके पुत्र विशाल को नौकरी दिलाने के बहाने दिल्ली ले जाने की बात कहकर घर से लेकर चला गया था। मौका देख उसने विशाल की हत्या कर दी थी। बताते हैं कि मृतक युवक व युवती के मध्य पूर्व से बातचीत होने की बात प्रकाश में आयी है। जो युवती के भाई अरविन्द अहिरवार उर्फ गुल्ले को नागवार थी। अरविन्द अहिरवार 7 अगस्त 2025 को पूणे से घर आया था और अपने गाँव के एक साथी प्रकाश प्रजापति के साथ मिलकर विशाल को दिल्ली में नौकरी के नाम पर 7 अगस्त 2025 को उसके घर से बुलाकर ले गया तथा उसकी हत्या कर शव को थाना लहचूरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गुढ़ा में झाड़ियों में फेंक दिया। अरविन्द ने 9 अगस्त 2025 को अपनी बहन से रक्षाबन्धन बंधवाकर त्यौहार मनाया। इसके बाद दवा दिलाने के नाम पर उसे घर से लेकर निकला और उसकी हत्या कर शव को ग्राम चन्द्रपुरा में दादा महाराज चबूतरा के पास डाल कर भाग गया था।

इस टीम को मिली है सफलता

गरौठा थाना प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही, लहचूरा थाना प्रभारी सरिता मिश्रा, उपनिरीक्षक अश्वनी दीक्षित, उपनिरीक्षक कुलभूषण सिह, आरक्षी दीपेन्द्र कुशवाहा, प्रवीण कुमार, कुलदीप सिंह व हरीश गौतम शामिल रहा है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!