Bahraich News: लव जिहाद मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को किया गिरफ्तार, मिले अहम सुराग

Bahraich News: लव जिहाद और जबरन पेशाब पिलाए जाने की सनसनीखेज घटना में पुलिस ने कार्रवाई तेज करते हुए तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 28 July 2025 8:11 PM IST
Bahraich News: लव जिहाद मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को किया गिरफ्तार, मिले अहम सुराग
X

love jihad case

Bahraich News: बहराइच जिले में कथित लव जिहाद और जबरन पेशाब पिलाए जाने की सनसनीखेज घटना में पुलिस ने कार्रवाई तेज करते हुए तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी सोशल मीडिया पर हिंदू नामों से फर्जी प्रोफाइल बनाकर हिंदू युवतियों को अपने जाल में फंसाते थे। आरोपियों का नेटवर्क गांव से लेकर शहर तक फैला हुआ है।

गिरफ्तार आरोपी और उनके ठिकाने:

रविवार रात को हुई गिरफ्तारी में पुलिस ने निम्नलिखित तीन आरोपियों को पकड़ा:

इस्माइल अंसारी (22 वर्ष), पुत्र इब्राहिम अंसारी, निवासी रायपुर राजा (केडिया हॉस्पिटल क्षेत्र), कोतवाली देहात।

आफताब वारिस (20 वर्ष), पुत्र मोहम्मद इरफान, निवासी चिक्कीपुरा छोटी तकिया, कोतवाली नगर।

जमन अंसारी (22 वर्ष), पुत्र गुलाम मोहम्मद, निवासी कानूनगोपुरा, कोतवाली नगर।

पीड़ितों ने पुलिस को आरोपियों की इंस्टाग्राम प्रोफाइल के स्क्रीनशॉट सौंपे हैं। जांच में सामने आया कि ये युवक हिंदू नामों से प्रोफाइल बनाकर खुद को "Member of RSS" भी दर्शाते थे। इससे लड़कियों को भ्रमित कर नज़दीकियां बनाई जाती थीं।

पुलिस कार्रवाई और निलंबन:

पुलिस अधीक्षक (एसपी) रामनयन सिंह ने शनिवार को इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में गंभीरवा चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार कनौजिया समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। अन्य निलंबित कर्मियों में हेड कांस्टेबल रामकरन और राजवीर, तथा कांस्टेबल भरत यादव और सौरभ शामिल हैं।

पहले से गिरफ्तार आरोपी:

इससे पहले पुलिस ने शाहबुद्दीन, अनस, और जिशान को गिरफ्तार किया था। हालांकि मेडिकल परीक्षण के दौरान जिशान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, लेकिन बाद में उसे दोबारा पकड़ लिया गया।

जांच में सामने आया बड़ा नेटवर्क:

एसपी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी के अनुसार, अब तक इस मामले में 6 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है और जांच जारी है। पूछताछ में सामने आया है कि यह एक संगठित गिरोह है, जो योजनाबद्ध तरीके से लड़कियों को फंसाता था। पीड़ितों के अनुसार, अभी कई और नाम सामने आना बाकी हैं और जल्द ही अन्य गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।इस मामले में आरएसएस की ओर से भी अफसरों को पत्र लिखकर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!