Jhansi News: रेलवे एक्ट का उल्लंघन करने वाले 1002 लोग पकड़े गए, वसूला गया ₹3.20 लाख जुर्माना

Jhansi News: जनवरी से सितंबर तक झांसी मंडल में 1002 लोगों ने रेलवे एक्ट तोड़ा, थूकने और कूड़ा फैलाने पर वसूला गया तीन लाख से अधिक का जुर्माना।

Gaurav kushwaha
Published on: 30 Oct 2025 10:28 PM IST (Updated on: 30 Oct 2025 10:32 PM IST)
1,002 people caught violating Railway Act, recovered ₹3.20 lakh fine
X

रेलवे एक्ट का उल्लंघन करने वाले 1002 लोग पकड़े गए, वसूला गया ₹3.20 लाख जुर्माना (Photo- Newstrack)

Jhansi News: झांसी। रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता बनाए रखने के लिए उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर थूकने और कूड़ा फैलाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। रेलवे एक्ट के तहत नौ माह में 1002 लोगों को पकड़ा गया, जिनसे कुल ₹3,20,290 का जुर्माना वसूला गया है।

रेलवे के अनुसार, कई यात्री स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म और ओवरब्रिज पर थूकने या कचरा फेंकने जैसी आदतों से बाज नहीं आते। यह न केवल गंदगी फैलाता है, बल्कि यात्रियों के लिए असुविधा और स्वास्थ्य संबंधी खतरा भी पैदा करता है। रेलवे अधिनियम 1989 की धारा 140 के तहत इस तरह के कार्यों पर ₹500 तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। कुछ मामलों में यह अपराध दंडनीय भी हो सकता है।

आरपीएफ इंस्पेक्टर बृजेंद्र कुमार ने बताया कि जनवरी से सितंबर 2025 के बीच झांसी रेलवे स्टेशन पर कूड़ा फैलाने, थूकने और पटरी पार करने जैसे उल्लंघनों पर कार्रवाई की गई। कुल 1002 लोगों से ₹3 लाख 20 हजार 290 रुपये का जुर्माना वसूला गया। उनका कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य केवल दंड देना नहीं, बल्कि यात्रियों के व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाना है ताकि स्टेशन परिसर स्वच्छ और सुरक्षित बना रहे।

रेलवे ने पटरियों और स्टेशन परिसर को कचरा मुक्त बनाए रखने के लिए भी विशेष अभियान चलाया है। इसके तहत सफाईकर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है और यात्रियों को जागरूक करने के लिए घोषणाएं तथा पोस्टर लगाए गए हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि “स्वच्छ स्टेशन, सुरक्षित यात्रा” अभियान को सफल बनाने के लिए जनसहयोग जरूरी है।

डीआरएम ने रेलखंड की संरक्षा को परखा

डीआरएम ने वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – धौलपुर तथा रायरू-कैलारस रेलखंड का किया निरीक्षण

झांसी। मंडल रेल प्रबंधक अनिरूद्ध कुमार द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी– धौलपुर रेलखंड का विंडो-ट्रेलिंग तथा रायरू-कैलारस रेलखंड का विस्तृत निरीक्षण किया गया। उन्होंने वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से – धौलपुर स्टेशन के मध्य निरीक्षण करते हुए रेलखंड की संरक्षा, परिचालन एवं स्वच्छता व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया। इस दौरान ट्रैक की राइडिंग क्वालिटी, सिग्नल संस्थापन, जॉइंट्स, पॉइंट्स, समपार फाटक पर संरक्षा व्यवस्था एवं स्टेशन परिसरों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया।

निरीक्षण के क्रम में श्रीकुमार ने चम्बल ब्रिज का विस्तृत निरीक्षण किया, जहाँ पर उन्होंने ब्रिज पर लगे सभी इंस्टालेशन सहित केबलिंग, नट-बोल्ट, क्लैंप आदि का कसाव आदि सभी संरक्षा पहलुओं पर विशेष ध्यान देते हुए परख की। इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ने रायरू स्टेशन, गेज परिवर्तित ग्वालियर श्योपुरकलां खंड के अंतर्गत बामौर गाँव स्टेशन का निरीक्षण किया। सुमावली तथा कैलारस स्टेशन पर प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, कैटरिंग स्टॉल, स्टेशन पर उपलब्ध अर्थिंग पॉइंट्स आदि का विस्तृत निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। इसके पश्चात श्री कुमार ने जौरा अलापुर स्टेशन का व्यापक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप मुख्य परियोजना प्रबंधक राजेश्वर कुशवाहा, उप मुख्य अभियंता ग्वालियर, सुधीर कुमार, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जे. संजय कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) नीरज भटनागर, वरिष्ठ सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर (मेन लाइन) आशीष श्रीवास्तव, सहित अन्य मंडल अधिकारी एवं रेलकर्मी उपस्थित रहे।

-----------

वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर हुआ ‘अमृत संवाद’

रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार तथा मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन में झांसी मंडल पर स्वच्छता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर अमृत संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य यात्रियों एवं आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और रेलवे के स्वच्छता प्रयासों में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करना रहा। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री प्रेम प्रकाश शर्मा ने उपस्थित यात्रियों से संवाद स्थापित किया और उन्हें स्वच्छता के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर स्टेशन निदेशक सीमा तिवारी सहित अन्य निरीक्षक व पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न आयोजन

झांसी मंडल पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का आयोजन की थीम “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” “Vigilance : Our shared responsibility” रखी गयी है। सतर्कता जागरुकता सप्ताह के दौरान मंडल में इससे सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है, जिस श्रंखला में वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसकी थीम “भ्रस्टाचार को देश से मिटाना है, न हम रिश्वत लेंगे, न देंगे, कुछ गलत हो रहा है देखकर चुप नहीं रहेंगे, सतर्कता विभाग को सूचित करेंगे” रही।

------------

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!