TRENDING TAGS :
Jhansi News: झाँसी रेलवे मंडल में रेलवे लाइन पार करते समय 395 लोग दबोचे गए, 96 हजार जुर्माना वसूला
Jhansi News: रेल प्रशासन द्वारा समय-समय पर रेल यात्रियों या फिर रेल पटरियों से पैदल गुजरने वाले लोगों को जागरूक किया जाता है कि गलत तरीके से रेलवे लाइन को पार न करें।
झाँसी रेलवे मंडल में रेलवे लाइन पार करते समय 395 लोग दबोचे गए, 96 हजार जुर्माना वसूला (Photo- Newstrack)
Jhansi News: झाँसी रेल मंडल द्वारा यात्री सुविधाओं में लगातार विस्तार किया जा रहा है। इसके साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है। रेल ट्रैक तथा अन्य संवेदनशील स्थानों के आसपास घूमने वाले लोगों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है।
झाँसी मंडल द्वारा अप्रैल 2025 से जून 2025 तक 395 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 95,200 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। यह सभी लोग रेल लाइन के आसपास अनाधिकृत रूप से घूमते हुए पाए गए थे। इनमें से उरई में 115, ग्वालियर में 93, चित्रकूट में 48, और झाँसी में 19 मामले पकड़े गए। इनके अतिरिक्त अन्य स्टेशनों पर भी लोग पकड़े गए। इनमें से कुछ मामले रेल ट्रैक तथा अन्य संवेदनशील स्थानों पर रील बनाने से संबंधित भी हैं।
गलत तरीके से रेलवे लाइन को पार न करें
रेल प्रशासन द्वारा समय-समय पर रेल यात्रियों या फिर रेल पटरियों से पैदल गुजरने वाले लोगों को जागरूक किया जाता है कि गलत तरीके से रेलवे लाइन को पार न करें। इसको लेकर अभियान चलाए जाते हैं। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा भी गश्त करते हुए लोगों को रेलवे ट्रैक से दूर किया जाता है।
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि रेलवे द्वारा सुरक्षा और संरक्षा की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। रेलवे के द्वारा समय-समय पर अनाउंसमेंट की मदद से लोगों को जागरूक किया जाता है कि वे इस तरह से रेलवे लाइन क्रॉस न करें। नियम न मानने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!