TRENDING TAGS :
Jhansi News: रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ
Jhansi News: झाँसी स्थित रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में एनएसएस की पहल पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 का दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुभारंभ किया गया।
Jhansi News
Jhansi News: राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (एनएसएस) के तत्वावधान में रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी में सोमवार को “सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025” का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अशोक कुमार सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि झाँसी के एसपी विजिलेंस राजेंद्र प्रसाद यादव रहे।कुलपति डॉ. सिंह ने कहा कि सरकारी संस्थानों में कार्य करते समय हर स्तर पर पारदर्शिता और जवाबदेही अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि “विश्वविद्यालय में जो भी कार्य या खरीद-फरोख्त होती है, उसमें पारदर्शिता सर्वोपरि होनी चाहिए।
मुख्य अतिथि एसपी विजिलेंस राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि “विजिलेंस केवल एक सप्ताह मनाने का कार्यक्रम नहीं, यह जीवन का प्रकाश है और जीवनभर अपनाने वाली कार्यप्रणाली है।” उन्होंने कहा कि विजिलेंस शब्द का अर्थ ही सतर्कता और सजगता है। किसी भी संस्थान में ईमानदारी, पारदर्शिता और जिम्मेदारी आवश्यक गुण हैं।अधिष्ठाता कृषि एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह ने कहा कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह का उद्देश्य सरकारी संस्थानों में पारदर्शिता को बढ़ावा देना और भ्रष्टाचार को समाप्त करना है। उन्होंने कहा कि “हर कर्मचारी अपनी नैतिक जिम्मेदारी के साथ कार्य करेगा तो संस्था की प्रगति निश्चित है।”
कार्यक्रम संयोजक सह-प्राध्यापक (वानिकी) डॉ. रामप्रकाश यादव ने बताया कि इस वर्ष का विषय “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी है” रखा गया है। यह सप्ताह 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक विविध कार्यक्रमों — प्रतियोगिताओं, व्याख्यानों और जागरूकता गतिविधियों — के माध्यम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। संचालन डॉ रूमाना खान ने एवं सभी लोगों का आभार डॉ अनीता पुयाम ने व्यक्त किया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



