TRENDING TAGS :
Siddharthnagar सिद्धार्थनगर में जनपद स्तरीय किसान मेला एवं फसल अवशेष प्रबंधन जागरूकता गोष्ठी सम्पन्न
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में किसान मेला व फसल अवशेष प्रबंधन गोष्ठी सम्पन्न, काला नमक चावल और मखाना खेती को मिलेगा बढ़ावा
Kisan Mela Siddharthnagar ( Image From Social Media )
Siddharthnagar News: लोहिया कला भवन में जनपद स्तरीय किसान मेला एवं फसल अवशेष प्रबंधन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. और मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद, विधायक और अन्य अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम में अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अब कृषि क्षेत्र में भी सराहनीय योगदान दे रही हैं। उन्होंने कहा कि जनपद का प्रसिद्ध काला नमक चावल जिले के किसानों की पहचान बन रहा है और अब यह विदेशों में भी निर्यात हो रहा है।
उन्होंने किसानों से अपील की कि वे पराली न जलाएं, क्योंकि इससे पर्यावरण, स्वास्थ्य और मिट्टी की उर्वरा शक्ति को हानि पहुंचती है। पाल ने बताया कि पराली प्रबंधन के आधुनिक यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है और किसानों को डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभ मिल रहा है।विधायक श्यामधनी राही ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य किसानों की आय दोगुनी करना है। इसके लिए किसान सम्मान निधि, कृषि यंत्रों व बीजों पर अनुदान जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने किसानों से वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने और पराली न जलाने की अपील की।
डीएम डॉ. राजा गणपति आर. ने किसानों से फसल अवशेष न जलाने की अपील करते हुए कहा कि पराली को गोशालाओं में दान किया जा सकता है या डीकम्पोजर के माध्यम से जैविक खाद के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि “काला नमक चावल” को ओडीओपी में चयनित किया गया है और इसे बढ़ावा देने के लिए नवंबर में वायर सेलर मीट आयोजित की जाएगी। साथ ही जनपद में मखाना की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को बिहार में प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक, जिला उद्यान अधिकारी और कृषि वैज्ञानिकों ने अपने विभागों की योजनाओं की जानकारी दी। किसान आर.डी. पटेल ने स्ट्राबेरी व पपीता की खेती से हुई आय का अनुभव साझा किया। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि एस.पी. अग्रवाल, पूर्व आईएएस ओ.एन. सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और किसान उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!