TRENDING TAGS :
Siddharthnagar: सिद्धार्थनगर में फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर जागरूकता अभियान की शुरुआत
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में डीएम डॉ. राजा गणपति आर. ने पराली न जलाने को लेकर प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सिद्धार्थनगर में फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर जागरूकता अभियान की शुरुआत (photo: social media )
Siddharthnagar News: किसानों को फसल अवशेष (पराली) जलाने से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने और फसल अवशेषों के सही प्रबंधन के लिए जनजागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। डीएम डॉ. राजा गणपति आर. ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर से प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह प्रचार वाहन जिले के विभिन्न विकास खंडों, ग्राम पंचायतों और सार्वजनिक स्थलों पर जाकर लोगों को फसल अवशेष न जलाने के लिए प्रेरित करेगा। अभियान के तहत किसानों को बताया जाएगा कि पराली जलाने से न केवल पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता है, बल्कि भूमि की उर्वरता भी कम होती है। वहीं, फसल अवशेष को खेत में मिलाने से मिट्टी में जैविक तत्वों की वृद्धि होती है, जिससे फसल उत्पादन क्षमता बढ़ती है और भूमि लंबे समय तक उपजाऊ बनी रहती है।
पर्यावरण क्षतिपूर्ति के रूप में अर्थदंड का प्रावधान
डीएम ने बताया कि फसल अवशेष जलाते हुए पकड़े जाने पर माननीय राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) अधिनियम की धारा 24 एवं 26 के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह एक दंडनीय अपराध है, जिसमें पर्यावरण क्षतिपूर्ति के रूप में अर्थदंड का प्रावधान है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे पर्यावरण की सुरक्षा और अपनी भूमि की उर्वरता बनाए रखने के लिए फसल अवशेष न जलाएं और उसका वैज्ञानिक तरीके से प्रबंधन करें।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक राजेश कुमार और जिला कृषि अधिकारी मोहम्मद मुजम्मिल सहित कृषि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने भी किसानों से अपील की कि वे जागरूकता अभियान में सहयोग करें और पराली जलाने से परहेज करें, ताकि पर्यावरण संरक्षण में सभी की सहभागिता सुनिश्चित हो सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!