TRENDING TAGS :
Shravasti News: श्रावस्ती में किसानों की आय बढ़ाने को लेकर समीक्षा बैठक, भूमि एवं जल संरक्षण योजनाओं पर फोकस
Shravasti News: बैठक में विधायक भिनगा इन्द्राणी वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कमलेश मिश्रा, उप कृषि निदेशक सुरेन्द्र चंद्र चौधरी समेत कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि व किसान मौजूद रहे।
श्रावस्ती में किसानों की आय बढ़ाने को लेकर समीक्षा बैठक (photo: social media )
Shravasti News: किसानों की आय को बढ़ाने और जल संरक्षण को लेकर श्रावस्ती जिले में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में “जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति” तथा “जिला मिशन समिति” की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) शाहिद अहमद ने की। बैठक में विधायक भिनगा इन्द्राणी वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कमलेश मिश्रा, उप कृषि निदेशक सुरेन्द्र चंद्र चौधरी समेत कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि व किसान मौजूद रहे।
उप कृषि निदेशक ने बताया कि पं. दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के अंतर्गत चयनित भूमि पर समतलीकरण, मेड़बंदी और अवरोध बांध जैसे संरचनात्मक कार्य किए जा रहे हैं, जिससे वर्षा जल भूमि में समा सके और खेतों की उर्वरता बढ़े। इसी योजना के तहत खेत तालाब योजना में जिले को 51 तालाब (31 सामान्य व 20 स्प्रिंकलर) बनाने का लक्ष्य मिला है। इन तालाबों से न केवल सिंचाई सुविधा बढ़ेगी बल्कि मत्स्य पालन और सिंघाड़े की खेती भी संभव होगी।
वर्षा सिंचित क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत इंटीग्रेटेड फार्मिंग सिस्टम, एपीकल्चर, वर्मीकम्पोस्ट, एचडीपीई टैंक, लाइव स्टॉक फार्मिंग जैसे नवाचारों पर भी जोर दिया गया। सीडीओ ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि इन योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर किसानों को लाभान्वित किया जाए।
विधायक इन्द्राणी वर्मा ने योजनाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा, वहीं कमलेश मिश्रा ने ककरदरी और अशनहरिया गांवों के किसानों को जोड़ने का सुझाव दिया।
किसानों की आमदनी दोगुनी
सीडीओ ने मिश्रित खेती के प्रचार पर बल देते हुए कहा कि यह किसानों की आमदनी दोगुनी करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। बैठक के अंत में उप कृषि निदेशक ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद करते हुए बैठक समाप्त की। यह बैठक न सिर्फ योजनाओं की समीक्षा थी बल्कि किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने का एक ठोस प्रयास भी थी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!