Shravasti News: श्रावस्ती में वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत "वृहद वृक्षारोपण महाभियान-2025" आयोजित किया गया

Shravasti News: इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष बेचन राम उपस्थित रहे।

Newstrack Desk
Published on: 9 July 2025 7:02 PM IST
Shravasti News: श्रावस्ती में  वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण महाभियान-2025 आयोजित किया गया
X

Shravasti News: श्रावस्ती में बुधवार को वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत "वृहद वृक्षारोपण महाभियान-2025" आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष बेचन राम उपस्थित रहे।इससे पूर्व उपाध्यक्ष आयोग जनपद के लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन भिनगा पहुंचे, जहां विधायक रामफेरन पांडेय और जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने उनका स्वागत किया। तत्पश्चात उपाध्यक्ष, विधायक एवं अन्य अधिकारी जनपद सत्र न्यायालय परिसर भिनगा में पहुंचकर पौधरोपण किया।

उपाध्यक्ष ने मौलश्री, विधायक रामफेरन पांडेय ने मौलश्री, विधायक भिनगा इंद्राणी वर्मा ने नीम, जिलाध्यक्ष डॉ. मिश्रीलाल वर्मा ने बरगद, नोडल अधिकारी एवं उत्तर प्रदेश महानिदेशक मत्स्य विभाग राजेश प्रकाश (आईएएस) ने मौलश्री, जिला न्यायाधीश राकेश धर दूबे ने बरगद, जिलाधिकारी ने पीपल और मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद ने आम के पौधे लगाए।

इस अवसर पर सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने स्कूली बच्चों, पत्रकारों और आम जनता को पौधे वितरित कर उन्हें पौधरोपण हेतु प्रेरित किया।मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष बेचन राम ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पूरे उत्तर प्रदेश में 37 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। ऋतु चक्र के संतुलन के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने और उनका संरक्षण करने की आवश्यकता है। पौधों का संरक्षण बच्चों की तरह करना चाहिए क्योंकि एक पेड़ सैकड़ों जिंदगियों को बचा सकता है।

विधायक श्रावस्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान चलाया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण हमारी नैतिक जिम्मेदारी है, जिसके लिए हमें आगे आना चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए। हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए।विधायक भिनगा ने बताया कि पेड़-पौधे पर्यावरण को शुद्ध रखते हैं और हमें ताजी हवा प्रदान करते हैं। इसलिए अधिक से अधिक पौधरोपण आवश्यक है।जिलाध्यक्ष ने कहा कि पेड़ हमें शुद्ध हवा, छाया, फल और फूल देते हैं। पर्यावरण की रक्षा आज की सबसे बड़ी जरूरत है। एक पौधा लगाना केवल पेड़ लगाना नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवन की नींव रखना है।नोडल अधिकारी ने बताया कि जिले में वृहद वृक्षारोपण महाभियान-2025 के तहत पौधरोपण का लक्ष्य सफलतापूर्वक पूरा किया जा रहा है, और पौधों की देखभाल के लिए पूरी व्यवस्था की गई है।

जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए पूरे प्रदेश में 37 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य है, जिसमें श्रावस्ती जिले का लक्ष्य लगभग 50 लाख पौधे लगाने का है। वन विभाग 27 लाख पौधे लगाएगा और बाकी अन्य विभाग लगाएंगे। मुख्यमंत्री की प्रेरणा से चलाए जा रहे "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपनी मां के नाम एक पेड़ जरूर लगाएं।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी डॉ. धनराज मीणा, एसएसबी कमांडेंट, अन्य जनप्रतिनिधि एवं न्यायालय के वरिष्ठ अधिकारी भी सक्रिय रूप से पौधरोपण में शामिल हुए। उपजिलाधिकारी भिनगा आशीष भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।

1 / 10
Your Score0/ 10
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!