Siddharthnagar News: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी, सिद्धार्थनगर के 3.15 हजार किसानों को ₹63.10 करोड़ की सौगात

Siddharthnagar News: सांसद जगदंबिका पाल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को काशी से योजना की 20वीं किस्त राष्ट्रव्यापी तौर पर जारी की गई, जिससे सिद्धार्थनगर जिले के 3.15 हजार किसानों को कुल ₹63.10 करोड़ की धनराशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से उनके बैंक खातों में भेजी गई। उन्होंने इसे किसानों के लिए "आर्थिक संजीवनी" बताया।

Intejar Haider
Published on: 2 Aug 2025 5:31 PM IST
Siddharthnagar News
X

Siddharthnagar News

Siddharthnagar News: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के अंतर्गत शनिवार को 20वीं किस्त का लाइव प्रसारण जनपद सिद्धार्थनगर के भनवापुर ब्लॉक सभागार में आयोजित किया गया। इस मौके पर डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाना और योजना की पारदर्शिता और प्रभावशीलता को जनमानस तक पहुंचाना रहा।

₹63.10 करोड़ की धनराशि किसानों के खातों में

सांसद जगदंबिका पाल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को काशी से योजना की 20वीं किस्त राष्ट्रव्यापी तौर पर जारी की गई, जिससे सिद्धार्थनगर जिले के 3.15 हजार किसानों को कुल ₹63.10 करोड़ की धनराशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से उनके बैंक खातों में भेजी गई। उन्होंने इसे किसानों के लिए "आर्थिक संजीवनी" बताया।

योजना के लाइव प्रसारण को सराहा

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन स्क्रीन पर दिखाया गया जिसे किसानों, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने ध्यानपूर्वक सुना। जिला कृषि अधिकारी मोहम्मद मुजम्मिल ने योजना की प्रक्रिया, लाभ, पात्रता और पारदर्शिता के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर वर्ष ₹6,000 की राशि तीन किश्तों में प्रदान की जाती है।

जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की भागीदारी

कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय पाठक, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कसौधन, पूर्व मंडल अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा, रामकुमार पिंटू मिश्रा, मनोज बाबा, सच्चिदानंद पांडे समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, किसान और अधिकारी उपस्थित रहे। विशेषज्ञों में राजेश कुमार, भारती चरण पाण्डेय, किरण कुमार, मनोज कुमार, रोहित सिंह, रामशंकर, विष्णु प्रताप सिंह, और डॉ. ओमप्रकाश प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!