TRENDING TAGS :
Chandauli News: दो लाख से अधिक किसानों को मिला किसान सम्मान निधि का तोहफा,विधायक ने बताया संजीवनी
Chandauli News: विधायकों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को किसानों के लिए "संजीवनी" बताया। उन्होंने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री द्वारा किसानों को खेती के लिए दिया गया एक बड़ा तोहफा है।
Chandauli News: चंदौली जनपद के किसानों के लिए आज का दिन बेहद खास रहा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जिले के 2,11,234 किसानों को कुल 42 करोड़ 24 लाख 68 हजार रुपये की बीसवीं किस्त जारी की गई। इस योजना की किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से डीवीडी (डिजिटल वीडियो डिस्क) के माध्यम से देशभर के किसानों के खाते में ट्रांसफर की। चंदौली में इस ऐतिहासिक अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधि, विधायकगण, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, कृषि विभाग के कर्मचारी और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। इस मौके पर लाइव कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री का संदेश सुनाया गया, जिसमें उन्होंने देश के किसानों को मजबूत बनाने और उनकी आमदनी बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
विधायकों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को किसानों के लिए "संजीवनी" बताया। उन्होंने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री द्वारा किसानों को खेती के लिए दिया गया एक बड़ा तोहफा है। इस निधि से किसानों को बीज, खाद और अन्य जरूरी संसाधन खरीदने में मदद मिलती है, जिससे वे अधिक उपज प्राप्त कर सकें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को साल में तीन किश्तों में 6000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है। अब तक इस योजना के माध्यम से करोड़ों किसानों को लाभ मिल चुका है। चंदौली जिले के किसानों ने भी इस योजना के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया और इसे खेती-किसानी की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया।
कार्यक्रम के अंत में कृषि विभाग द्वारा किसानों को तकनीकी जानकारी और सरकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया गया, जिससे वे खेती में नवाचार और उन्नत तरीकों को अपनाकर अधिक उत्पादन कर सकें।कार्यक्रम में भाजपा के सैयदराजा सुशील सिंह, विधायक मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल,अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, किसान नेता दीनानाथ श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख अवधेश कुमार सिंह, ब्लॉक प्रमुख धानापुर अजय सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बरहनी महेंद्र सिंह सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी सरकारी कर्मचारी एवं किसान उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!