×

Jhansi News: भाजपा सरकार में भी सपा खनन माफियाओं का जलवा, मऊरानीपुर में रातभर जारी अवैध खनन

Jhansi News: प्रशासन की नाकामी और लचर कार्रवाई के चलते इन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि रात के अंधेरे में जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर बालू और मिट्टी का अवैध खनन व परिवहन किया जा रहा है।

Gaurav kushwaha
Published on: 5 Jun 2025 11:50 AM IST
Jhansi News: भाजपा सरकार में भी सपा खनन माफियाओं का जलवा, मऊरानीपुर में रातभर जारी अवैध खनन
X

भाजपा सरकार में भी सपा खनन माफियाओं का जलवा   (photo: social media )

Jhansi News: मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र में अवैध खनन का काला कारोबार बेखौफ तरीके से जारी है। सपा सरकार में खनन माफियाओं ने जिस तरह सत्ता का लाभ उठाकर अवैध खनन किया था, वही माफिया अब भाजपा सरकार में भी खुलेआम खनन का खेल खेल रहे हैं। प्रशासन की नाकामी और लचर कार्रवाई के चलते इन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि रात के अंधेरे में जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर बालू और मिट्टी का अवैध खनन व परिवहन किया जा रहा है।

ताजा मामला मऊरानीपुर बायपास रोड का है, जहां बीती रात करीब 12 बजे अवैध खनन और परिवहन किया जा रहा था। जब इसकी सूचना मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी को दी गई तो खनन माफियाओं का सूचना तंत्र तुरंत सक्रिय हो गया और मौके पर पहुंचने से पहले ही जेसीबी व ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए। मामले की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जो प्रशासन की लापरवाही और माफियाओं की दबंगई की कहानी बयां कर रही हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी धड़ल्ले से चल रहा है खनन

मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भी बालू और मिट्टी का अवैध खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है। शासन-प्रशासन की सख्ती के तमाम दावों के बावजूद खनन माफिया बेखौफ होकर रातभर खनन कर रहे हैं। वहीं, तहसील प्रशासन इन माफियाओं पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है।

राजस्व को करोड़ों की क्षति

इन अवैध खनन गतिविधियों से सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। न तो खनन की कोई अनुमति ली जा रही है और न ही परिवहन शुल्क जमा किया जा रहा है। इसके बावजूद प्रशासनिक अफसर खामोश बैठे हैं। सवाल उठता है कि आखिर किसके संरक्षण में यह अवैध कारोबार फल-फूल रहा है।

सत्ता बदली, सिस्टम नहीं

सपा सरकार में खनन माफियाओं ने सत्ता का भरपूर लाभ उठाया और आज भी वही माफिया भाजपा सरकार में भी अपने नेटवर्क के जरिए खनन का गोरखधंधा चला रहे हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि पहले सपा का बोर्ड था, अब भाजपा की सरकार है, लेकिन अवैध खनन का तरीका वही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story