TRENDING TAGS :
Jhansi News: पत्नी ने बहन और प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, तीनों गिरफ्तार
Jhansi News: झांसी के बबीना में पत्नी ने अपनी बहन और प्रेमी के साथ मिलकर पति ओमप्रकाश की सिर कुचलकर हत्या कर दी। शव को झाड़ियों में फेंका गया था।
Jhansi News
Jhansi News: पत्नी ने अपनी बहन व प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में बबीना थाना पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त हथियार व खून से सने कपड़े बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्तों को अदालत में पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेजा गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में बबीना थाना प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पांडेय मय स्टॉफ के साथ बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम सफा के पास मिली ओम प्रकाश रायकवार के शव के मामले में हत्यारोपियों की तलाश में लगे थे। उधर, ग्राम वराठा थाना बडागांव के निवासी रामलाल रायकवार ने बबीना थाने में लिखित तहरीर दी गई थी। इसमें अभियुक्त अमर सिंह रायकवार, जय कुवर एवं हरदेवी के खिलाफ षड्यंत्रपूर्वक हत्या कर शव को झाड़ी में फेंकने का आरोप लगाया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल वांछित अभियुक्तों की खोजबीन शुरू की।
मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार अमर सिंह व जय कुवर अपनी छोटी बेटी के साथ पैदल गोपालपुरा की ओर खैलार नहर की पटरी से आ रहे थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें बीएचईएल गेट के समीप दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्त अमर सिंह रायकवार के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त लोहे का चाकू, नुकीला पत्थर, खून से सने कपड़े (शर्ट, पैंट), एक जोड़ी खून लगी जूते बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान अमर सिंह ने कबूल किया कि उसकी हरदेवी नामक महिला के साथ प्रेम संबंध था। 13 सितंबर को हरदेवी उनके मुर्गी फार्म पर रुकी थी। इसी बीच जय कुवर ने हरदेवी को फोन करके बताया कि उसका पति ओमप्रकाश शराब के नशे में उसे प्रताड़ित करता है। इसके बाद जय कुवर ने अपनी बहन हरदेवी से संपर्क कर अमर सिंह से मिलकर हत्या की साजिश रचने की बात कही। अमर सिंह ने ओमप्रकाश को शराब पीने के बहाने जंगल के पास बुलाया, जहां पहले से छिपा चाकू निकालकर उसके ऊपर हमला किया। ओमप्रकाश के बचाव के प्रयास के बावजूद कई बार चाकू से हमला कर, पत्थर से मुँह व सिर कुचल कर हत्या अंजाम दी गई।
हत्या के बाद अमर सिंह ने लाश को झाड़ी में खींचकर छिपा दिया और खून लगी चप्पलें, पत्थर, गमछा झाड़ी में फेंक दिए। साथ ही खून लगे कपड़ों को धोकर छत और टैंक में फेंक दिया। हरदेवी ने इसकी जानकारी मिलने के बाद खुद गाँव में घटना बताने गई, परन्तु गाँव वालों ने विशेष ध्यान नहीं दिया। हरदेवी बाद में वापस फार्म लौट गई। वहीं, पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्तों को अदालत में पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेजा गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!