×

Jhansi News: तौलिए पर मामूली झगड़े के बाद लव मैरिज करने वाली महिला ने दी जान, परिवार में मातम; पुलिस जांच में जुटी

Jhansi News: रील्स देखने में मगन राधा ने तौलिया लाने से मना कर दिया। इसी छोटी सी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। गुस्से में आकर प्रेम प्रकाश ने राधा को थप्पड़ मार दिया।

Gaurav kushwaha
Published on: 13 July 2025 9:44 PM IST
woman who did the love marriage knew, mourning in the family
X

तौलिए पर मामूली झगड़े के बाद लव मैरिज करने वाली महिला ने दी जान, परिवार में मातम; पुलिस जांच में जुटी (Photo- Newstrack)

Jhansi News: झांसी, 13 जुलाई 2025: एरच थाना क्षेत्र के स्किल बुजुर्ग गांव में एक मामूली घरेलू विवाद ने एक दुखद मोड़ ले लिया, जब तौलिए को लेकर हुए झगड़े के बाद एक 20 वर्षीय महिला राधा पत्नी प्रेम प्रकाश ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। राधा की असामयिक मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। खास बात यह है कि राधा ने दो साल पहले ही प्रेम विवाह किया था और उसकी एक साल की मासूम बेटी भी है, जो अब मां की ममता से वंचित हो गई।

तौलिया को लेकर हुआ झगड़ा

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार देर शाम प्रेम प्रकाश खेत से घर लौटा और नहाने चला गया। उस समय उसकी पत्नी राधा बिस्तर पर लेटी हुई मोबाइल पर रील्स देख रही थी। नहाने के बाद प्रेम प्रकाश ने राधा से तौलिया लाने को कहा। रील्स देखने में मगन राधा ने तौलिया लाने से मना कर दिया। इसी छोटी सी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। गुस्से में आकर प्रेम प्रकाश ने राधा को थप्पड़ मार दिया। इस घटना के कुछ ही देर बाद, राधा ने गुस्से में घर में रखी चूहे मारने की दवा खा ली।

राधा की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे तत्काल गुरसराय अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। दुर्भाग्यवश, इलाज के दौरान रविवार सुबह राधा ने दम तोड़ दिया।

प्रेम प्रकाश ने बताया कि राधा की बड़ी बहन प्रियंका की शादी उसके ही गांव में हुई थी, जिसके चलते राधा का अक्सर उसके ससुराल आना-जाना लगा रहता था। इसी दौरान दोनों की दोस्ती गहरी हुई और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। लगभग दो साल पहले, दोनों ने परिवार की रजामंदी से प्रेम विवाह कर लिया था। शादी के बाद से सब कुछ ठीक चल रहा था और उनके बीच कोई बड़ा विवाद नहीं था।

परिवार में पसरा गहरा मातम

राधा की मौत से परिवार में गहरा मातम पसरा है। उसकी एक साल की मासूम बेटी अब बिना मां के रह गई है। राधा की बहन ज्योति ने बताया कि वह भी उस समय राधा के घर पर ही मौजूद थी। उसने पुष्टि की कि यह एक मामूली बात पर हुआ झगड़ा था, जिसके बाद राधा ने गुस्से में आकर यह घातक कदम उठा लिया।

घटना की सूचना पर एरच थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। फिलहाल, किसी भी पक्ष की ओर से कोई औपचारिक तहरीर नहीं दी गई है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story