Jhansi News : योगी सरकार की होम स्टे और बेड ब्रेकफास्ट नीति से बुंदेलखंड में बढ़ा ग्रामीण पर्यटन

Jhansi News : झांसी में फार्म स्टे और होम स्टे से बढ़ रहा ग्रामीण पर्यटन, स्थानीय संस्कृति और खानपान से हो रही पर्यटकों की रूबरू

Gaurav kushwaha
Published on: 31 Oct 2025 7:06 PM IST
Jhansi News : योगी सरकार की होम स्टे और बेड ब्रेकफास्ट नीति से बुंदेलखंड में बढ़ा ग्रामीण पर्यटन
X

 CM Yogi Adityanath News ( Image From Social Media )

Jhansi News : योगी सरकार की बेड एंड ब्रेकफास्ट और होमस्टे नीति के माध्यम से बुंदेलखंड में पर्यटन की तस्वीर में सकारात्मक बदलाव आ रहा है। झांसी में फार्म स्टे, होम स्टे और फॉर्म टू फूड जैसे कंसेप्ट पर कई अभिनव प्रयोग हुए हैं। इनके माध्यम से पर्यटन क्षेत्र में हाथ आजमाने वाले उद्यमियों को सफलता मिल रही है और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर भी सृजित हो रहे हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में रूरल होम स्टे और फॉर्म स्टे के लिए स्थानीय लोगों को प्रेरित करने के मकसद से मुख्य विकास अधिकारी की ओर से जिला पंचायत राज अधिकारी और खंड विकास अधिकारियों को पत्र लिखा गया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में इन पहलों में रुचि रखने वाले लोगों को चिह्नित करने और उन्हें प्रोत्साहित किए जाने की पहल हो रही है। इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में होम स्टे को बढ़ावा देने के मकसद से नगर निगम के पार्षदों के साथ कार्यशाला आयोजित की गई है।

झांसी के क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अधिकारी डी के शर्मा ने बताया कि झांसी में फार्म स्टे, रूरल फार्म, होम स्टे आदि के क्षेत्र में कई अभिनव प्रयोग हुए हैं। ऐसी जगहों पर आने वाले पर्यटकों को स्थानीय खानपान और संस्कृति के साथ ग्रामीण संस्कृति और परिवेश के बारे में जानकारी प्राप्त हो रही है। कई उद्यमियों ने इस क्षेत्र में कदम बढ़ाया है और पर्यटकों को आकर्षित करने में सफलता प्राप्त की है। पर्यटन विभाग ऐसी पहलों को प्रोत्साहित कर रहा है और मदद प्रदान कर रहे हैं।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!