×

Kannauj News: कन्नौज में पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल हुआ एक बदमाश

Kannauj News: बदमाशों के कब्जे से 2 तमंचा ,2 खोखा कारतूस व 1 अपाचे मोटरसाइकिल बरामद पुलिस ने की हैं। तो वही मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली भी लगी है।

Pankaj Srivastava
Published on: 27 Jun 2025 11:06 AM IST
Kannauj News: कन्नौज में पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल हुआ एक बदमाश
X

Kannauj News

Kannauj News: कन्नौज जिले के थाना गुरसहायगंज क्षेत्रान्तर्गत हुई टप्पेबाजी की घटना में वांछित अभियुक्त बाबूद्दीन पुत्र छोटे शाह उर्फ नसरुद्दीन निवासी नौरंगाबाद थाना रूरा जनपद कानपुर देहात व रुस्तम पुत्र सरवर अली निवासी आनन्द नगर जनपद कानपुर नगर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है । बदमाशों के कब्जे से 2 तमंचा ,2 खोखा कारतूस व 1 अपाचे मोटरसाइकिल बरामद पुलिस ने की हैं। तो वही मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली भी लगी है।जिसको जिला अस्पताल ने इलाज के लिए भर्ती किया गया है।

आपको बताते चलें कि 26/27.06.2025 की रात्रि को प्रभारी निरीक्षक थाना गुरसहायगंज पुलिस बल द्वारा नदसिया तिराहा पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो की चेंकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए जिसे रूकने का इशारा किया गया तो पीछे बैठे व्यक्ति ने तमंचे से पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर कर नदसिया से अनौगी जेल जाने वाले रास्ते पर मोटर साइकिल से भागने लगे। जिनका पीछा किया तो अनौगी जेल रोड पर हडबडाहट मे अभियुक्तगण की मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गई तथा अभियुक्त मोटर साइकिल छोडकर पैदल भागते समय पुनः पुलिस पर फायर किया।

जिस पर पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ में फायर किया जो एक व्यक्ति के दाहिने पैर में गोली लग गई व दूसरा अभियुक्त ललकारने पर सडक किनारे हाथ ऊपर करके खड़ा हो गया । दोनो अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में लिया गया तथा पूछताछ पर घायल अभियुक्त ने अपना नाम बाबूद्दीन पुत्र नजरूद्दीन उर्फ छोटेशाह निवासी नौरंगाबाद थाना रूरा जिला कानपुर देहात उम्र करीब 40 वर्ष बताया व दूसरे अभियुक्त ने अपना नाम रूस्तम पुत्र सरवर अली निवासी मकान न0 116/41 आनन्द नगर रावेल गेस्ट हाऊस के पास रावतपुर थाना रावतपुर जनपद कानपुर नगर उम्म्र 31 वर्ष बताया। अभियुक्तोंकब्जे से एक-एक अदद तमंचा 315 बोर , 02 जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 खोखा कारतूस व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद की। घायल अभियुक्त को इलाज जिला अस्पताल कन्नौज भेजा गया।

पुछताछ पर अभियुक्त बाबू्द्दीन द्वारा दिनांक 10.06.2025 को अपने साथी शरीफ पुत्र स्व० रज्जाक अली निवासी नौरंगाबाद थाना रूरा जनपद कानपुर देहात के साथ मिलकर मलिकपुर गैस एजेन्सी के पास 81,000 रू0 की टप्पेबाजी की घटना को करना स्वीकार किया है । बाबूद्दीन पुत्र छोटे शाह उर्फ नसरुद्दीन निवासी नौरंगाबाद थाना रूरा जनपद कानपुर देहात व रुस्तम पुत्र सरवर अली निवासी आनन्द नगर जनपद कानपुर नगर

यह है बदमाशों का आपराधिक इतिहास

अभियुक्त बाबूद्दीन के खिलाफ मु०अ०सं० 133/2016 धारा 420भादवि थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज, मु०अ०सं० 138/2016 धारा 21/22 NDPS थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज, मु०अ०सं० 297/2016 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज व मु०अ०सं० 316/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज के तहत केस दर्ज हैँ एवं अभियुक्त रुस्तम के खिलाफ मु०अ०सं० 344/2024 धारा 318(4) बीएनएस थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव मे केस दर्ज है। 15,000 रुपये, 2 अवैध तमंचा 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस 315 बोर, एक मिस कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक अपाचे मोटर साइकिल

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story