Kannauj News: बाढ़ पीड़ितों से मिले मंत्री असीम अरुण, 22 गांवों में चल रहा राहत कार्य

Kannauj News: इस नुकसान की भरपाई के लिए सरकार दृढ़संकल्पित है। सर्वेक्षण कार्य अभी से ही शुरू कर दिया गया है, ताकि जितना नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जा सके।

Pankaj Srivastava
Published on: 11 Sept 2025 6:17 PM IST
X

Kannauj News: कन्नौज पहुंचे राज्यमंत्री असीम अरुण ने बाढ़ पीड़ितों की मदद की बात कही। उन्होंने बताया कि कन्नौज के गंगा तटवर्ती क्षेत्र, जिसे कटरी क्षेत्र कहा जाता है, में लगभग 20-22 गांव ऐसे हैं, जहां के खेत पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। कुछ घरों में भी पानी भर गया है। चूंकि राहत कार्य समय पर शुरू हो गया था, इसलिए किसी तरह की जनहानि या पशु हानि नहीं हुई है, लेकिन आर्थिक नुकसान कई लोगों को हुआ है। इस नुकसान की भरपाई के लिए सरकार दृढ़संकल्पित है। सर्वेक्षण कार्य अभी से ही शुरू कर दिया गया है, ताकि जितना नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जा सके।

उन्होंने बताया कि आने वाले एक सप्ताह के लिए बाढ़ राहत की पूरी योजना बनाई गई है, जिसे कन्नौज कलेक्ट्रेट में बनाए गए बाढ़ सेंटर से संचालित किया जा रहा है। प्रतिदिन सुबह संयुक्त टीमें निकल रही हैं, जिनमें राजस्व विभाग, चिकित्सक, पशु चिकित्सक एवं भाजपा के कार्यकर्ता शामिल हैं। कुल 9 टीमें प्रतिदिन कार्य कर रही हैं।

राशन वितरण

मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति जो पीड़ित है, राहत से वंचित न रहे। राशन वितरण किया जा रहा है और आवश्यकता अनुसार त्रिपाल आदि भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यदि किसी को नगर या ऊंचे स्थान पर शरण लेनी पड़ी तो उसके लिए भी स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं, जहां भोजन और ठहरने की व्यवस्था है।

राज्यमंत्री असीम अरुण ने बताया कि कुल 22 गांव चिन्हित किए गए हैं। कुछ गांवों में पानी घटा है, लेकिन एक हफ्ते तक लगातार सेवाएं जारी रहेंगी, क्योंकि पानी उतरने के बाद बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।


सड़कों को 5-6 फीट ऊंचा करना

अलियापुर सहित कई गांवों की सड़कों पर पानी भरने की समस्या पर मंत्री ने कहा कि सड़कों की ऊंचाई कम होने के कारण पानी भर जाता है और मार्ग कट जाता है। इसका भी सर्वेक्षण कराया गया है। संबंधित जेई मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों को 5-6 फीट ऊंचा करना होगा और साथ में नाली भी बनानी होगी, लेकिन यह कार्य पानी उतरने के बाद ही स्वीकृत होगा। भविष्य में ऐसी स्थिति न बने, इसके लिए स्थायी समाधान किया जाएगा।

मंत्री ने बताया कि बाढ़ का पानी तेजी से घट रहा है और यदि बारिश नहीं हुई तो स्थिति और सुधरेगी। सरकार की तैयारियां पूरी हैं और एक सप्ताह तक लगातार राहत कार्य जारी रहेंगे। उन्होंने नागरिकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार के साथ-साथ सभी लोग मिलकर सहयोग कर रहे हैं और इस कठिन समय में एक-दूसरे के साथ खड़े हैं।



1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!