Kanpur Dehat News: प्रभारी मंत्री संजय कुमार निषाद ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत कार्यों का लिया जायजा

Kanpur Dehat News: प्रभारी मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने सोमवार को तहसील भोगनीपुर अंतर्गत बाढ़ प्रभावित ग्राम पंचायत चपरघटा के पठार और आढ़न गांव का दौरा किया।

Manoj Singh
Published on: 4 Aug 2025 7:49 PM IST
X

Kanpur Dehat News: उत्तर प्रदेश सरकार की ‘मेरी सरकार जनता के द्वार’ योजना के अंतर्गत प्रदेश के मछली पालन, पशुधन एवं दुग्ध विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और कानपुर देहात के प्रभारी मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने सोमवार को तहसील भोगनीपुर अंतर्गत बाढ़ प्रभावित ग्राम पंचायत चपरघटा के पठार और आढ़न गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानी और अधिकारियों को त्वरित राहत एवं पुनर्वास सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मंत्री ने कहा कि सरकार हर पीड़ित व्यक्ति के साथ खड़ी है और किसी को भी असहाय नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने जिलाधिकारी कपिल सिंह को निर्देशित किया कि बाढ़ से प्रभावित हर व्यक्ति को पारदर्शी ढंग से राहत सामग्री, स्वच्छ पेयजल, दवाएं, खाद्यान्न व अन्य जरूरी सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध कराई जाएं। मंत्री ने विशेष रूप से वृद्धों, बच्चों और महिलाओं की देखभाल के निर्देश दिए, साथ ही पशुओं के लिए चारा और चिकित्सा सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा।

उन्होंने बाढ़ राहत शिविरों में साफ-सफाई, शौचालय, अलग-अलग रहने की व्यवस्था, दवाओं और मेडिकल टीम की उपस्थिति को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। नावों के माध्यम से आवागमन की व्यवस्था, फसलों के सर्वेक्षण और नुकसान का मुआवजा, क्षतिग्रस्त घरों की मरम्मत और राहत किटों के वितरण को प्राथमिकता देने की बात कही।

40 पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की

इस मौके पर मंत्री ने लगभग 40 पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की, जिसमें आटा-चावल, दाल, आलू, मिर्च-मसाले, तेल, मोमबत्ती, साबुन, बाल्टी, तिरपाल, बिस्कुट, सैनिटरी पैड आदि शामिल थे। मंत्री ने स्पष्ट किया कि शेष लोगों को राहत किट उनके घर तक पहुंचाई जाए। उन्होंने एसडीआरएफ टीम के साथ नाव के माध्यम से क्षेत्र का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्षतिग्रस्त मकानों का आकलन कर लोगों को राहत शिविरों में सुरक्षित स्थानांतरित किया जाए।

1 / 7
Your Score0/ 7
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!