TRENDING TAGS :
Kannauj News: कन्नौज में सरकारी जमीन की पैमाइश करने पहुंची राजस्व टीम, महिलाओं ने किया हंगामा, महिला पुलिस के सामने डीजल डालकर किया आत्महत्या का प्रयास
Kannauj News: कन्नौज जिले में सरकारी जमीन की पैमाइश करने पहुंची चकबंदी टीम के साथ राजस्व विभाग की टीम को देखते ही मौके पर मौजूद महिलाओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
Kannauj News: कन्नौज जिले में सरकारी जमीन की पैमाइश करने पहुंची चकबंदी टीम के साथ राजस्व विभाग की टीम को देखते ही मौके पर मौजूद महिलाओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया। यह महिलाएं काफी दिनों से सरकारी जमीन पर झोपड़ी रखकर गुजर बसर कर रही थी, कहीं इनका आशियाना छीन न जाए इसी बात को लेकर महिलााओं ने राजस्व टीम के सामने ही अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डीजल डालकर आत्महत्या करने का भी प्रयास किया। महिला पुलिस कर्मियों के सामने ही यह महिलाएं कई घंटों तक इसी तरह से हंगामा करती नजर आईं। आखिर में राजस्व विभाग की टीम महिलाओं के हंगामा के सामने बैरंग वापस लौट आई।
पूरा मामला छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सौरिख रोड पर स्थित ग्राम रमपुरा का है। जहां आज बुधवार को नायब तहसीलदार रामप्रकाश के साथ राजस्व टीम व चकबंदी विभाग की टीम सरकारी जमीन पर प्रतीक्षालय निर्माण को लेकर पैमाइश करने पहुंची थी, लेकिन जैसे ही टीम अपनी कार्यवाही शुरू कर पाती उससे पहले ही इस सरकारी आराजी पर झापड़ी डालकर गुजर बसर कर रही महिलाओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया। खाली पड़ी सरकारी आराजी पर यह महिलाएं काफी दिनों से अपने परिवार के साथ झोपड़ी बनाकर भरण पोषण कर रही है। जिससे महिलाओं को यह डर हुआ कि कहीं उनकी झोपड़ी हटाकर जमीन खाली न करवा ली जाए। इसी कारण महिलाओं ने राजस्व टीम के सामने ही हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामा कर रही महिलाओं को राजस्व टीम के साथ पहुंची महिला पुलिसकर्मियों ने उनको रोकने का प्रयास भी किया लेकिन तभी हंगामा कर रही महिलाओं ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डीजल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिससे महिलाओं का हंगाम देख आखिकार राजस्व टीम बैरंग बिना पैमाइश किए ही वापस लौट गई।
छिबरामऊ नायब तहसीलदार रामप्रकाश ने बताया कि आज सरकारी जमीन की पैमाइश करने आए थे, जिसमें मौके पर राजस्व टीम भी थी और चकबंदी की टीम भी थी, जो सरकारी जमीन है उसको मौके पर चिन्हित करके बताया गया है कि वह रिक्त है, किसी भूमिधरी नम्बर में नही है, उससे कोई विवाद नही है। जहां महिलाएं रह रही है वहां से कोई विवाद नही है, उनको हम लोग समझा भी रहे थे। सरकारी जमीन पर प्रतीक्षालय बनने के एक लेटर आया था जिले से, कि यहां पर सरकारी रोड के किनारे की जो जमीन है, उसके आधार पर सरकारी जमीन चिन्हित की जाए, जिस पर प्रतीक्षालय बनाए जाने के लिए जमीन चिन्हित की गई है वह मौके पर खाली है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge