TRENDING TAGS :
जिलाबदर सपा नेता कैश खान गिरफ्तार, घर पर आराम करते हुए उठाया पुलिस ने!
आरोपी अपनी चालाकी से अपने चचेरे भाई के घर पर टांड़ पर गद्दा पर छिपा हुआ था।
SP leader Cash Khan arrested
Kannauj News: ख़बर कन्नोज की है, जहां समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष कैश खां को पुलिस ने उसके मोहल्ले से गिरफ्तार किया गया। आरोपी अपनी चालाकी से अपने चचेरे भाई के घर पर टांड़ पर गद्दा पर छिपा हुआ था। पुलिस को उसके छिपने की सूचना मिली और उन्होंने पूरे घर की तलाशी ली, लेकिन पूरे घर में वह कहीं नजर नहीं आया। अचानक पुलिस की नज़र ऊपर टांड़ पर लगे गद्दे पर पड़ी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की कार्रवाई में एक सपा नेता को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसकी पूरी घटना एक वीडियो में कैद हुई। पुलिस कर्मियों ने कुर्सी पर चढ़कर गद्दा हटाया, जहां नेता छिपकर लेटा हुआ था। दो पुलिसकर्मियों ने उसे नीचे उतारा और तुरंत गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। इसके बाद पुलिस टीम ने अपने साथ नेता को गाड़ी में बैठा कर ले गए।
क्या है पूरा मामला ?
आपको बता दें की कैश खां, जो वालापीर मोहल्ले का निवासी है और समाजवादी पार्टी में पूर्व जिला कोषाध्यक्ष रह चुका है। वो अखिलेश यादव के करीबी भी माने जाते हैं। हालांकि, उनके खिलाफ कोतवाली में कई मुकदमे दर्ज होने के कारण 28 जुलाई को उन पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई थी।
जिला मजिस्ट्रेट आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के न्यायालय द्वारा छह महीने के लिए जिला बदर किए जाने के बाद, वह गायब हो गया था। बुधवार को कोतवाली पुलिस को सपा नेता के मोहल्ले में उसकी रहने की सूचना मिली। कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने अपने पुलिसकर्मियों के साथ दोपहर 11 बजे के करीब उसके चचेरे भाई के घर पर तलाशी की, लेकिन वो नहीं मिला।
कमरे के टांड़ पर मिला कैश खां
इसके बाद पुलिस की नज़र कमरे के टांड़ पर पड़ी, जहाँ एक गद्दे पर छिपा हुआ सपा नेता कैश खां लेटा था। पर्दा हटाते ही उसका छिपने का प्रयास बेकार हो गया और पुलिस ने उन्हें किसी तरह नीचे उतारकर गिरफ्तार कर लिया।
एसपी विनोद कुमार ने बताया है कि कैश खां के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और पहले ही उस पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जा चुकी है। डीएम के आदेश के बावजूद 28 जुलाई को जिला बदर किए जाने के बाद भी वह अपने मोहल्ले में छिपा हुआ था। मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!