Kannauj News: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भव्य आयोजन की तैयारी

Kannauj News: कन्नौज में मंत्री असीम अरुण की अध्यक्षता में बैठक, सरदार पटेल जयंती पर यूनिटी मार्च और राष्ट्रीय एकता की शपथ के साथ भव्य आयोजन की तैयारी।

Pankaj Srivastava
Published on: 30 Oct 2025 6:13 PM IST
Preparations for Sardar Patels 150th Birth Anniversary
X

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भव्य आयोजन की तैयारी (Photo- Newstrack)

Kannauj News: कन्नौज। समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण की अध्यक्षता में शुक्रवार को सर्किट हाउस सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को भव्यता से मनाने की तैयारियों की समीक्षा करना था। मंत्री ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सरदार पटेल जयंती के अवसर पर "यूनिटी मार्च” निकाला जाएगा

असीम अरुण ने कहा कि सरदार पटेल के योगदान को याद करना देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने का अवसर है। उन्होंने बताया कि आगामी 31 अक्टूबर 2025 को सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित होंगे। कन्नौज में पीएसएम डिग्री कॉलेज से बोर्डिंग ग्राउंड तक “यूनिटी मार्च” निकाला जाएगा, जिसमें एनसीसी, एनएसएस की टीमें, स्कूली बच्चे और नगर के सम्मानित नागरिक शामिल होंगे।

मंत्री ने कहा कि कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए विस्तृत रूपरेखा तैयार की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आयोजन स्थल पर स्वच्छता, अनुशासन और सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही सभी जनप्रतिनिधि और आम नागरिक इस एकता यात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लें, ताकि सरदार पटेल के आदर्शों को समाज में और मजबूती मिले।

असीम अरुण ने कहा कि यह अवसर हमें राष्ट्र की एकता, अखंडता और भाईचारे के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का मौका देता है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस आयोजन को हर स्तर पर सफल बनाने के लिए सभी विभाग समन्वय से कार्य करें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वैशाली सिंह सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!