Kannauj News : कन्नौज में धूमधाम से मनाई जाएगी सरदार पटेल की 150वीं जयंती, 31 अक्टूबर को पदयात्रा

Kannauj News कन्नौज में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर “रन फॉर यूनिटी” सहित विभिन्न कार्यक्रमों का होगा भव्य आयोजन।

Pankaj Srivastava
Published on: 23 Oct 2025 10:31 AM IST
Kannauj News : कन्नौज में धूमधाम से मनाई जाएगी सरदार पटेल की 150वीं जयंती, 31 अक्टूबर को पदयात्रा
X

Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti ( Image From Social Media )

Kannauj News : कन्नौज जिले में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर जिलेभर में ग्राम, ब्लॉक एवं जिला स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 31 अक्टूबर को “रन फॉर यूनिटी” के तहत भव्य पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा।

जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि “रन फॉर यूनिटी” की भावना को जन-जन तक पहुँचाने के लिए पूर्व कार्यक्रम गतिविधियाँ वृहद स्तर पर संपन्न कराई जाएँ।मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन (युवा कल्याण विभाग) एवं सचिव, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के निर्देशों के अनुपालन में कन्नौज जिले में यह आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रमों के सफल संचालन हेतु नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारियाँ इस प्रकार निर्धारित की गई हैं

पेंटिंग प्रतियोगिता: ब्लॉक स्तर पर, 26 अक्टूबर — संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी

स्वच्छता अभियान: प्रत्येक ब्लॉक के चयनित दो ग्राम (अमृत सरोवर), 27 अक्टूबर — जिला विकास अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी

भाषण प्रतियोगिता: पी.एस.एम. कॉलेज, 28 अक्टूबर — एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी

नशा मुक्ति शपथ: ब्लॉक स्तर पर, 29 अक्टूबर — जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी

योग कार्यक्रम: मेहंदी घाट, 30 अक्टूबर — एनसीसी एवं ‘मेरा युवा भारत’ कार्यक्रम

जिलाधिकारी ने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी कार्यक्रम निर्धारित तिथियों पर समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से संपन्न कराए जाएँ, ताकि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर “एकता, सद्भाव एवं राष्ट्र निर्माण” का संदेश समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुँच सके।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!