TRENDING TAGS :
Kannauj News: संविधान मान स्तम्भ स्थापना दिवस पर सपा का सम्मेलन, इंद्रजीत सरोज ने गुटबाजी पर दी चेतावनी
Kannauj News: इंद्रजीत सरोज ने कहा कि 2027 में प्रस्तावित पीडीए सरकार के गठन में पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों की निर्णायक भूमिका होगी।
Kannauj News: समाजवादी पार्टी द्वारा संविधान मान स्तम्भ स्थापना दिवस के अवसर पर कन्नौज स्थित सपा कार्यालय में एक विशाल सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व वरिष्ठ विधायक इंद्रजीत सरोज ने हिस्सा लिया। उन्होंने संविधान की आत्मा — समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता, न्याय, स्वतंत्रता और समानता — को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया।
इंद्रजीत सरोज ने कहा कि 2027 में प्रस्तावित पीडीए सरकार के गठन में पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों की निर्णायक भूमिका होगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि समाजवादी विचारधारा के साथ वे अंतिम सांस तक जुड़े रहेंगे और शोषित-वंचितों की आवाज़ बुलंद करते रहेंगे। सपा में गुटबाजी को लेकर उन्होंने चेताया कि अगर ऐसी स्थिति सामने आई तो उसे गंभीरता से लिया जाएगा।
सभा में जिलाध्यक्ष कलीम खान ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार संविधान को कमजोर करने का प्रयास कर रही है और सपा इसके खिलाफ सड़क से संसद तक संघर्ष करेगी। जिला प्रभारी अनिल प्रताप सिंह ने युवाओं को संविधान बचाने की जिम्मेदारी निभाने का संदेश दिया।
पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव, ताहिर हुसैन सिद्दीकी और कल्याण सिंह दोहरे ने डॉ. अंबेडकर और डॉ. लोहिया की विचारधारा की चर्चा करते हुए अखिलेश यादव की नीतियों को संविधान का सच्चा पालन बताया। वहीं, प्रदेश उपाध्यक्ष इरफानुल हक कादरी ने कहा कि जब भी संविधान पर हमला हुआ, समाजवादी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे।
कार्यक्रम में अनिल पाल, रामशंकर सिंह लोधी, यश कुमार दोहरे, आकाश शाक्य, हसीब हसन, प्रवल प्रताप सिंह बघेल, श्याम सिंह यादव समेत कई नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। सभा का संचालन डॉ. रामसेवक राजपूत ने किया।
इस अवसर पर सैकड़ों कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी, छात्र, अधिवक्ता और आमजन उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में संविधान की मूल भावना की रक्षा का संकल्प दोहराया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!