TRENDING TAGS :
Kannauj News: अमौसी हवाई अड्डे पर विमान में चूक होने से मचा हड़कंप, हज यात्री ने बताई हादसे की कहानी
Kannauj News: पायलेट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया जिससे विमान बैठे लोगों के बीच हड़कंप मच गया‚ जो लोग सीट बेट बांधे थे उनको तो केवल झटका ही महसूस हुआ लेकिन जो लोग खड़े थे वह गिर पड़े।
Kannauj News: लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर हज यात्रियों से भरे विमान के पहिए से निकली चिंगारी से लोागें के दिनों में दहशत फैल गई। हालांकि विमान के अंदर बैठे कुछ लोगों को यह एहसास तक नही हुआ कि बाहर इतनी बड़ी चूक हुई है। उनको तो बस इतना ही लगा कि जैसे किसी बस वाले ने अचानक से ब्रेक लगा दिया हो‚ ऐसा कहना है कि इसी विमान में सफर कर रहे कुछ लोगों का। अभी लोगों के अंदर डर था‚ क्यों कि भयानक विमान हादसा अभी हो चुका है।
आपको बताते चलें कि सऊदी अरब एयरलाइंस के विमान sv3112 ने शनिवार रात करीब 10:30 बजे जेद्दा एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और इस विमान में 250 हज यात्री सवार थे‚ जिसमें उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के थाना गुरसहायगंज क्षेत्र अंतर्गत मेजर मार्केट के रहने वाले दोनों भाई हाजी इरशाद हुसैन सिद्दीकी व हाजी मोहम्मद इरफ़ान सिद्दीकी पुत्रगण हसरुद्दीन सिद्दीकी भी अपने परिवार के साथ हज करके सउदी अरब से इसी विमान से लौट रहे थे‚ उनके साथ हाजी इरशाद हुसैन सिद्दीकी की पत्नी फातिमा, और उनके भाई हाजी मोहम्मद इरफ़ान सिद्दीकी की पत्नी नसरीन भी साथ में थी। यह लोग 3 मई को अपने घर से 43 दिन के लिए हज करने को निकले थे‚ 14 जून को 10 :30 बजे रात को सऊदी से जेद्दा एयरपोर्ट से लौट रहे थे‚ तभी 15 जून रविवार को सुबह 6 : 50 पर लखनऊ अमौसी हवाई अड्डा पर लैंडिंग होनी थी‚ इस दौरान जैसे ही विमान की लैंडिंग हुई‚ तो लैंडिंग के बाद टैक्सी वे पर जाते वक्त सऊदी अरब एयरलाइंस के विमान के बाय पहिए से चिंगारी और तेज धुआ उठने लगा‚ इस पर पायलेट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया जिससे विमान बैठे लोगों के बीच हड़कंप मच गया‚ जो लोग सीट बेट बांधे थे उनको तो केवल झटका ही महसूस हुआ लेकिन जो लोग खड़े थे वह गिर पड़े।
अहमदाबाद के हादसे की याद
उन्होंने आगे बताया कि अचानक इस तरह से ब्रेक लग जाने से यात्रियो ंके मन में एक बार फिर अहमदाबाद के हादसे की याद ताजा कर दी। जिसको याद करने से ही दिल दहल जाता है। लोगों के दिलों में इस हादसे का भय व्याप्त है और इसी कारण सही सलामत सफर से लौटे लोगों ने ऊपर वाले से दुआ कि ताकि आगे किसी तरह का ऐसा कोई हादसा न हो। उन्होंने अल्नाह से दुआ की कि कभी किसी के साथ ऐसा हादसा न हो।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge