TRENDING TAGS :
Kannauj news: डग्गामारी बसों के खिलाफ कन्नौज मे परिवहन विभाग की बड़ी कार्यवाही, दो बसों को कोतवाली ले जाकर किया सीज
Kannauj news: कन्नौज जिले मे डग्गामार बसों के खिलाफ परिवहन विभाग की अधिकारी चेकिंग के लिए यात्री बनकर बस पर बैठ गयी। ज़ब उन्होंने डाग्गामार बसों का अनोखा खेल देखा और फिर दो बसों को सीज कर दिया।
kannauj News: कन्नौज जिले मे डग्गामार बसों के खिलाफ परिवहन विभाग की अधिकारी चेकिंग के लिए यात्री बनकर बस पर बैठ गयी। ज़ब उन्होंने डाग्गामार बसों का अनोखा खेल देखा और फिर दो बसों को सीज कर दिया।
कन्नौज जिले के छिबरामऊ मे परिवाहन अधिकारी सुनीता सैनी एक सरकार बस पर यात्री बनकर बैठी और ज़ब उन्होंने डाग्गामार बस संचालको का अनोखा तरीका देखा बता दे की वो जिस बे सरकारी बस समझ कर बैठी दरअसल वो निगम की थी यूपी रोडवेज के रंग मे रंगकर सड़क पर दौड़ा रहे बसे पुलिस और आरटीओ से बचने के डाग्गामार बस संचालक बसे दौड़ा रहे है ज़ब पीटीओ ने गाड़ी के कागज मांगे तब गाड़ियों का पोल खुला और जाँच मे खामिया मिलने पर दो बसों को सीज कराया. पीटीओ ने बताया की इस तरह सड़क पर दौड़ने वाली बसों पर भी होंगी कार्यवाही छिबरामऊ क्षेत्र मे ज़्यदातर यूपी परिवहन के तरह हो रहा संचालन दिल्ली, गुड़गांव तक डाग्गामार संचालक चला रहे थे अवैध तरीके से बसे चल रही है।
पीटीओ सुनीता सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई दिनों से डग्गामारी वाहनो के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसको लेकर सूचना मिली थी छिबरामऊ क्षेत्र मे डग्गामार बसों का संचालन किया जा रहा है जिसको लेकर आज कार्यवाही की गयी है जिसमे एक बस जो कि सरकारी बस की तरह पेंट करते हुए उसका संचालन किया जा रहा था जिसको कोतवाली भेजकर सीज किया गया है और उसकी सवारियों को दूसरी बस मे शिफ्ट कर भेजा गया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge