Banda News: SP ने डी-54 गैंग घोषित कर वाहन चोरों पर कसा शिकंजा, गैंग लीडर समेत मेंबरों पर चलेगा गैंगस्टर का डंडा

Banda News: डी-54 गैंग की घोषणा कर पुलिस अधीक्षक बंसल ने बताया, घोषित गैंग बांदा समेत आस-पास लगातार वाहन चोरी वारदातें अंजाम दे रहा है।

Om Tiwari
Published on: 11 Jun 2025 3:07 PM IST
banda news
X

banda news

Banda News: पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बांदा समेत आस-पास वाहन चोरी की वारदात अंजाम दे रहे गिरोह को ’डी-54’ गैंग घोषित किया है। गैंग लीडर महोबा जिला निवासी रज्जू कोरी पर यूपी और एमपी में तकरीबन डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। उसके साथियों अमित यादव और मुक्कू केवट के खिलाफ भी अनेक मुकदमे हैं। अन्य सदस्यों को भी पहचानने का प्रयास हो रहा है। सभी के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है।

आपराधिक कृत्यों से धनार्जन करना गैंग का पेशा, निशाने पर बांदा और आसपास के इलाके

डी-54 गैंग की घोषणा कर पुलिस अधीक्षक बंसल ने बताया, घोषित गैंग बांदा समेत आस-पास लगातार वाहन चोरी वारदातें अंजाम दे रहा है। गैंग लीडर रज्जू कोरी और अन्य सदस्यों का आपराधिक कृत्यों से धनार्जन करना पेशा है। गैंग पंजीकरण के बाद सभी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है। गैंग सदस्यों को दबोचने के अभियान में भी तेजी लाई गई है।

गैंग लीडर रज्जू कोरी पर यूपी-एमपी में डेढ़ दर्जन मुकदमे, अमित और मुक्कू की लंबी फेहरिस्त

महोबा जिले के कबरई थानांतर्गत मकरबई गांव निवासी गैंग लीडर रज्जू कोरी के खिलाफ महोबा और बांदा के अलावा मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के थानों में करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। गैंग सदस्यों बांदा जिले के मटौंध थानांतर्गत दुरेड़ी गांव के मजरा सत्संग पुरवा निवासी अमित यादव और काशी पुरवा के मुक्कू केवट पर भी अनेक मुकदमे हैं। पुलिस ने गैंग पंजीकरण के साथ लीडर रज्जू और दोनों मेंबर अमित व मुक्कू के फोटो भी सार्वजनिक किए हैं।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!