TRENDING TAGS :
Kannauj News: कन्नौज में राज्य मंत्री असीम अरुण ने पूर्व सांसद सुब्रत पाठक के साथ मिलकर किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ
Kannauj News: मंत्री असीम अरूण ने बल्ला पकड़कर पूर्व सांसद सुब्रत पाठक के साथ क्रिकेट भी खेला। इस दौरान मंत्री असीम अरूण ने लोगों को फिटनेस का राज बताते हुए कहा कि अगर फिट रहना है तो पसीना बहाना जरूरी है।
Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरूण ने पूर्व भाजपा सांसद सुब्रत पाठक के साथ मंगलवार देर शाम शहर के बोर्डिंग ग्राउंड पहुंचकर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। यह टूर्नामंेट लोकसभा स्तरीय होगा, जो एक महीने तक चलेगा। जिसमें लोकसभा क्षेत्र की टीमें प्रतिभाग करेंगी, इसमंे 100 से ज्यादा टीमों के रजिस्ट्रेशन अभी से किए जा चुके है। देर शाम टूर्नामेंट की शुरूआत आतिशबाजी छुटाकर धुआंधार तरीके से मंत्री असीम अरूण और पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने मिलकर की। इस दौरान मंत्री असीम अरूण ने बल्ला पकड़कर पूर्व सांसद सुब्रत पाठक के साथ क्रिकेट भी खेला। इस दौरान मंत्री असीम अरूण ने लोगों को फिटनेस का राज बताते हुए कहा कि अगर फिट रहना है तो पसीना बहाना जरूरी है।
समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरूण ने बताया कि कन्नौज में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए अच्छे खिलाड़ी पैदा करने के लिए भी और जो प्रोफेशनल खिलाड़ी नही है वह भी आनंद लें, फिट रहे इसके लिए लगातार हम लोग प्रयास कर रहे है। आज बड़ी खुशी की बात है। सुब्रत पाठक जी हमारे पूर्व सांसद के द्वारा 30 दिन का लगभग टूर्नामंेट आज शुरू किया गया है कन्नौज के बोर्डिंग ग्राउंड में टूर्नामेंट चलेगा, इसमें कन्नौज लोकसभा क्षेत्र की ही टीमें प्रतिभाग करेंगी और 100 से ज्यादा टीमों का पंजीकरण आलरेडी इसमें हो चुका है हमारे लिए यह गौरव की बात है।
इसमें खेल के साथ-साथ हम लोगों का आगे प्रयास यह है कि बाॅलीबाॅल क्रिकेट, खो-खो जैसे जो खेल है उनके लिए हम लोग शहर में अलग-अलग स्थानों पर व्यवस्था करेंगे। अच्छे विश्व स्तरीय व्यवस्था बनाएं और साथ-साथ कन्नौज में हमने हाल में एक मीटिंग की तो हमारे पास मुख्य खेल के पर्याप्त खिलाड़ी और कोच उपलब्ध है जो कि जूनियर खिलाड़ियों को भी सीखा सकते है और आगे की उड़ान भरने में सहयोग कर सकते है।
100 से ज्यादा टीमें करेंगी प्रतिभाग
मंत्री असीम अरुण ने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि जो क्रिकेट की प्रतियोगिता हो रही है, आप देख रहे है उसमें 100 से ज्यादा टीमें खेल रही है, इसका मतलब करीब 1500 बच्चे है। जिनका क्रिकेट में गंभीर रूप से शौक है इंटरेस्ट है उनको एक प्लेटफार्म मिलेगा। उसमें से 100 बच्चे ऐसे होंगे जो और आगे खेलेंगे। उनको तैयार करेंगे, कोचिंग देंगे। हम उनको तैयार करेंगे। कोचिंग देंगे। तैयार करके प्रवेश देकर उनको राष्ट्रीय स्तर तक खेल सकते हैं एक बात लेकिन साथ-साथ खेल का मतलब प्रतियोगिता और मेडल ही नही, खेल का मतलब हमारी उम्र के लोग अब हम मेडल तो नही जितेंगे, लेकिन फिटनेस बहुत जरूरी है। पसीना बहाना भी जरूरी है जैसा कि इस समय हम लोग कर रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!