TRENDING TAGS :
Kannauj News: कन्नौज पुलिस लाइन में यातायात माह का शुभारंभ, एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया उद्घाटन
Kannauj News: कन्नौज पुलिस लाइन में सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत एसपी विनोद कुमार ने की। उन्होंने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।
Kannauj News
Kannauj News: कन्नौज पुलिस लाइन मे आज शनिवार को मनोरंजन हाल में सड़क सुरक्षा माह ( सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा) के अंतर्गत यातायात माह समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने पुलिस लाइन कन्नौज से यातायात प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया और नागरिकों को सडको पर सुरक्षित रुप से चलने की प्रेरणा दी ।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने कार्यक्रम के अवसर पर मनोरंजन हाल में उपस्थित जन सामान्य को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई तथा प्रत्येक छात्र-छात्रा को बताया कि वे अपने घर में जाकर अपने परिजनों से अवश्य अपील करें कि यातायात के नियमों का पालन करें, हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, तेज रफ्तार से वाहन ना चलाएं वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें, शराब पीकर वाहन ना चलाएं। मौके पर मौजूद एसपी विनोद कुमार ने बताया गया कि पूरे माह भर जिले में विभिन्न यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें स्कूलों, कॉलेजों, बाजारों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों के पालन के लिए विशेष चेकिंग अभियान भी चलाए जाएंगे, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास किया जा सके।
इस अवसर पर एक विशेष प्रस्तुति के तहत एक कलाकार यमराज के रूप में उपस्थित रहा। यमराज के रूप में प्रस्तुत कलाकार ने लोगों को यह संदेश दिया कि यातायात नियमों की अनदेखी गंभीर परिणामों का कारण बन सकती है। बिना हेलमेट के बाइक चलाना न केवल कानूनी उल्लंघन है, बल्कि यह जानलेवा भी हो सकता है। कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात डाo प्रियंका बाजपेई, यातायात प्रभारी कन्नौज ,प्रधानाचार्या, स्कूल प्रबंधक, एनसीसी कैडेट व अन्य अधिकारी/पुलिसकर्मी आदि उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


