TRENDING TAGS :
Kanpur Dehat News: राशन लेने पहुंचे मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति के साथ कोटेदार के परिवार ने की मारपीट, वीडियो वायरल
Kanpur Dehat News: अचरोली गांव की रहने वाली निधि देवी ने अपने पति के साथ हुई मारपीट की शिकायत लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।
Kanpur Dehat News: सिकंदरा तहसील क्षेत्र के अचरोली गांव की रहने वाली निधि देवी ने अपने पति के साथ हुई मारपीट की शिकायत लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। महिला ने एक प्रार्थना पत्र सौंपते हुए बताया कि 28 जुलाई को उनके पति विजय सिंह राशन लेने डबरापुर गांव के उचित दर विक्रेता माया देवी की दुकान पर गए थे।
वहां मौजूद माया देवी के पति सुखदेव और पुत्र आकाश ने राशन देने से मना कर दिया और कहा कि "सरवर नहीं आया है।" इसी बात पर कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसके बाद आकाश ने विजय सिंह के सिर पर हमला किया और सुखदेव व आकाश ने मिलकर उन्हें लात-घूंसों और चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया।
पीड़िता निधि देवी का कहना है कि उनके पति मानसिक रूप से बीमार हैं और उनका इलाज भी चल रहा है। वह केवल राशन लेने गए थे, लेकिन राशन मांगने पर उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। घटना में दो अन्य लोगों के सहयोग की भी बात सामने आई है।घटना का एक वीडियो किसी ने बनाकर पीड़िता को भेजा, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के आधार पर निधि देवी अपने पति के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचीं और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
वहीं, मंगलपुर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और कार्रवाई की जाएगी।यह घटना एक बार फिर सवाल खड़ा करती है कि किस तरह कुछ दबंग कोटेदार राशन वितरण केंद्रों पर कब्जा जमाकर मनमानी कर रहे हैं, और विरोध करने पर आम जनता के साथ मारपीट तक करने से नहीं चूकते। अब देखना यह है कि पूर्ति विभाग और पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ क्या ठोस कार्रवाई करता है या मामला यूं ही ठंडे बस्ते में चला जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!