TRENDING TAGS :
Kanpur News: भ्रष्टाचार के खिलाफ झींझक में सभासदों का मोर्चा, प्रभारी मंत्री को सौंपा शिकायत पत्र
Kanpur News: कानपुर देहात जिले की नगर पालिका परिषद झींझक में भ्रष्टाचार के खिलाफ 12 सभासदों ने एक बड़ा मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. संजय निषाद और जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा है
Kanpur News: कानपुर देहात जिले की नगर पालिका परिषद झींझक में भ्रष्टाचार के खिलाफ 12 सभासदों ने एक बड़ा मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. संजय निषाद और जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा है, जिसमें नगर पालिका कार्यालय में तैनात लिपिक आलोक रंजन पर सरकारी धन के दुरुपयोग का गंभीर आरोप लगाया गया है। यह मामला अब बीजेपी के भीतर ही चेयरमैन और सभासदों के बीच खींचतान का कारण बन गया है, जिससे झींझक नगरपालिका में बगावत की जंग छिड़ गई है।
बीजेपी सभासद कृष्ण कुमार पोरवाल और प्रदीप शर्मा ने आरोप लगाते हुए बताया कि लिपिक आलोक रंजन ने अपने तमाम रिश्तेदारों के नाम से फर्में पंजीकृत करा रखी हैं और सरकारी धन इन्हीं फर्मों में ट्रांसफर किया जा रहा है। सभासदों ने इस मामले में दो बार आरटीआई के जरिए जवाब मांगा है, लेकिन उन्हें अभी तक कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। इस शिकायत को लेकर वे मंडल आयुक्त के पास भी पहुंचे, जहां उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
सभासदों का कहना है कि नगर में जो भी पैसा विकास कार्यों के नाम पर लगाया गया है, वह कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। भीषण गर्मी के बावजूद, प्रत्येक वार्ड में दो फ्रीजर लगाने का वादा किया गया था, लेकिन अभी तक एक भी नया फ्रीजर नहीं लगाया गया है। सभासदों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ऐसे नगर पालिका अध्यक्ष और लिपिक बीजेपी की छवि को धूमिल कर रहे हैं।
यह स्थिति तब और भी गंभीर हो जाती है जब नगर पालिका अध्यक्ष भी बीजेपी से हैं और शिकायत करने वाले सभासद भी बीजेपी के ही हैं। भ्रष्टाचार का यह मुद्दा अब सीधे-सीधे सत्ताधारी दल के भीतर ही टकराव का कारण बन गया है। सभासदों का यह कदम दिखाता है कि वे नगर पालिका में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर गंभीर हैं और इसे उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अब देखना यह होगा कि प्रभारी मंत्री और जिलाधिकारी इस शिकायत पर क्या कार्रवाई करते हैं और क्या झींझक नगर पालिका में जारी यह बगावत की जंग कोई ठोस परिणाम ला पाती है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge