TRENDING TAGS :
Kanpur Dehat News: यमुना में डूबी दो बहनें झिझिया विसर्जन के दौरान हादसा, तलाश जारी
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में झिझिया विसर्जन के दौरान यमुना नदी में दो बहनें डूबीं, तलाश जारी है।
यमुना में डूबीं दो बहनें झिझिया विसर्जन के दौरान हादसा (photo: social media )
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के सिकंदरा तहसील के बीसलपुर गांव में यमुना नदी में झिझिया विसर्जन के दौरान दो सगी बहनें डूब गईं। घटना के बाद से प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें उनकी तलाश कर रही हैं, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
यह हादसा उस समय हुआ जब गांव की कुछ बच्चियां झिझिया विसर्जन के लिए यमुना नदी पर गई थीं। इसी दौरान सेनापत की 15 वर्षीय बेटी रागिनी नहाते समय गहरे पानी में डूबने लगी। उसे डूबता देख उसकी बड़ी बहन प्रांसी (19 वर्ष) उसे बचाने के लिए नदी में कूद गई। देखते ही देखते दोनों बहनें गहरे पानी में समा गईं।
साथ मौजूद अन्य बच्चियों ने तत्काल घटना की जानकारी उनके पिता सेनापत और गांव के अन्य लोगों को दी। ग्रामीणों ने तुरंत अमराहट थाना पुलिस और तहसील प्रशासन को सूचित किया।
गोताखोरों व ग्रामीणों की मदद से बच्चियों की तलाश शुरू
सूचना मिलने पर अमराहट पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों व ग्रामीणों की मदद से बच्चियों की तलाश शुरू की। तहसील प्रशासन से पहुंची एसडीएम शालिनी उत्तम ने घटना की जानकारी जिलाधिकारी कपिल सिंह को दी। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और नदी में बच्चियों की तलाश में जुट गई। खबर लिखे जाने तक दोनों बहनों का कोई पता नहीं चल पाया था और तलाश अभियान जारी था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!