Kaushambi News: बहादुरपुर में कच्चा मकान ढहने से मां-बेटी की मौत, एक बेटी गंभीर घायल, परिजनों में कोहराम

Kaushambi News: चिकित्सकों ने प्रेमा देवी और साधना को मृत घोषित कर दिया, जबकि आराधना की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।

Ansh Mishra
Published on: 3 Aug 2025 12:58 PM IST
Kaushambi News: बहादुरपुर में कच्चा मकान ढहने से मां-बेटी की मौत, एक बेटी गंभीर घायल, परिजनों में कोहराम
X

Kaushambi News

Kaushambi News: कौशांबी जनपद में रविवार की सुबह तेज बारिश ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर में तेज बारिश के कारण एक कच्चा मकान भरभराकर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से मां और दो बेटियां मलबे में दब गईं। सूचना मिलते ही प्रशासन व पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तीनों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल मंझनपुर भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान मां और एक बेटी की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बहादुरपुर निवासी महाराजदीन रैदास पुत्र स्व. राम निहोरे का कच्चा मकान रविवार सुबह करीब 9 बजे लगातार बारिश के चलते गिर गया। हादसे में उनकी पत्नी प्रेमा देवी (55) और दो बेटियां साधना (19) एवं आराधना (17) मलबे में दब गईं। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस टीम ने तुरंत रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

चिकित्सकों ने प्रेमा देवी और साधना को मृत घोषित कर दिया, जबकि आराधना की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली। शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल गांव में शांति का माहौल है और कानून व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!