×

Mahoba News: सिजहरी गांव में बारिश का कहर, गांव डूबा, जनजीवन अस्त-व्यस्त

Mahoba News: गांव के नाले उफान पर हैं और गलियों में कीचड़ व गंदा पानी भर गया है। बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है। बच्चों को दूध और खाना नहीं मिल पा रहा है।

Imran Khan
Published on: 18 July 2025 2:53 PM IST
Mahoba News: सिजहरी गांव में बारिश का कहर, गांव डूबा, जनजीवन अस्त-व्यस्त
X

Mahoba News

Mahoba News: महोबा जनपद की सदर तहसील के सिजहरी गांव में रातभर हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे गांव को तबाही के कगार पर ला खड़ा किया। चारों ओर सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। ग्रामीणों के कच्चे घरों में पानी भर गया, मवेशी डूब गए और घरों में रखा अनाज पूरी तरह से बर्बाद हो गया। गांव की सड़कों से लेकर आंगन तक जलभराव है, जिससे लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

70 वर्षीय बुजुर्ग हरी का चेहरा डर और बेबसी से भरा था। कांपती आवाज में उन्होंने कहा, "इतनी बारिश तो जीवन में कभी नहीं देखी। घर के अंदर पानी घुस गया है, निकलने का कोई रास्ता नहीं है।"इसी गांव की महिला रामरति की आंखें नम थीं। उन्होंने बताया, "मेरे छह मवेशी डूब गए। किसी तरह उन्हें बाहर निकाला, लेकिन वे बुरी तरह घायल हैं। घर का अनाज सड़ गया है, बच्चों को क्या खिलाएं, कुछ समझ नहीं आ रहा।"

वहीं बैजू अपने ढहे हुए मकान को देख फूट-फूटकर रो पड़े। उन्होंने कहा कि वे कई बार प्रधान से नालियों की सफाई की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। "अब जब पूरा घर डूब गया है, तब भी प्रशासन नजर नहीं आ रहा," उन्होंने दुख जताया।महीपत कुशवाहा, धनीराम श्रीवास, शंभू दयाल, चुन्नू लाल, शैवेंद्र राजपूत, शिव प्रकाश, जयपाल राजपूत सहित दर्जनों ग्रामीणों के घरों में पानी भरा हुआ है। सभी लोग बाल्टी और डिब्बों से पानी निकालने की मशक्कत कर रहे हैं।

गांव के नाले उफान पर हैं और गलियों में कीचड़ व गंदा पानी भर गया है। बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है। बच्चों को दूध और खाना नहीं मिल पा रहा है। बुजुर्ग बीमार हैं और मवेशी चारे-पानी के लिए तड़प रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते जलनिकासी और नालियों की सफाई कर दी गई होती, तो यह त्रासदी टाली जा सकती थी।अब ग्रामीण सरकार और प्रशासन से राहत शिविर, भोजन, दवाइयों और मवेशियों के इलाज की मांग कर रहे हैं।सिजहरी गांव की यह तस्वीर केवल एक प्राकृतिक आपदा की कहानी नहीं है, बल्कि उस प्रशासनिक उदासीनता की गवाही भी है, जो हर बार जनता को मुसीबत में अकेला छोड़ देती है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!