×

Jhansi News: झांसी में डैम से पानी छोड़े जाने के बाद नदियां उफान पर, नदी किनारे गांव अलर्ट पर; प्रशासन ने की गोताखोर और नाव की व्यवस्था

Jhansi News: गंभीर स्थिति को देखते हुए, जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने नदी किनारे बसे गांवों के ग्रामीणों को अत्यधिक सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ग्रामीण किसी भी कीमत पर नदी के मध्य टापू पर न जाएं और न ही नदी के किनारे किसी भी तरह की गतिविधि करें।

Gaurav kushwaha
Published on: 13 July 2025 6:02 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News (Social Media image)  

Jhansi News: जनपद झांसी में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद नदियां उफान पर आ गई हैं। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए, जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने नदी किनारे बसे गांवों के ग्रामीणों को अत्यधिक सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ग्रामीण किसी भी कीमत पर नदी के मध्य टापू पर न जाएं और न ही नदी के किनारे किसी भी तरह की गतिविधि करें। आज प्रातः माताटीला बांध से लगभग 45,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। यह जानकारी जिलाधिकारी ने अपने कैंप कार्यालय में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में दी।

जिलाधिकारी ने नदी के बढ़ते जल स्तर पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने ऐसे सभी गांवों के ग्राम प्रधानों, ग्राम निगरानी समितियों, लेखपालों, सचिवों और अन्य संबंधित अधिकारियों को अलर्ट रहने की सलाह दी है, जो नदी में पानी छोड़े जाने की स्थिति में प्रभावित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोग पूरी तरह सतर्क रहें और नदी के बढ़ते जल स्तर पर लगातार निगरानी बनाए रखें तथा नियमित रूप से जानकारी देते रहें। विभिन्न विभागीय अधिकारियों को मौके पर जाकर स्थिति का निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने को कहा कि यदि नदी के तट के किनारे कोई गो-आश्रय स्थल है, तो वहां पर अत्यधिक सतर्कता बरती जाए ताकि पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

इसके साथ ही, जिलाधिकारी ने नदी किनारे स्थित गांवों में गोताखोरों और नावों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि आपात स्थिति में लोगों को दुर्घटना से बचाया जा सके और समय रहते सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके। उन्होंने बताया कि माताटीला से छोड़े गए पानी को देखते हुए सुकुवां-ढुकुवां बांध, पारीछा बांध और पहाड़ी बांध पर भी प्रशासन की लगातार नजर बनी हुई है। जनपद में लगातार हो रही बारिश और बांधों से छोड़े गए पानी की स्थिति को देखते हुए, जिलाधिकारी ने समस्त जनमानस से अपील की है कि यदि उन्हें कोई भी समस्या महसूस हो, तो तत्काल कलेक्ट्रेट स्थित जन सुविधा केंद्र के कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0510-2371199, 2371100 पर सूचित करें।

इस मौके पर अधिशासी अभियंता बेतवा, बृजेश कुमार पोरवाल, ने बताया कि जनपद और प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण जनपद के लगभग सभी बांध जल भराव से प्रभावित हैं। सुरक्षा की दृष्टि से बांधों से पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज 13 जुलाई को ढुकुवां बांध से 25888 क्यूसेक, पारीछा बांध से 134500 क्यूसेक, पहूंज बांध से 8000 क्यूसेक, डोंगरी बांध से 5000 क्यूसेक, पहाड़ी बांध से 281410 क्यूसेक, लहचूरा बांध से 288100 क्यूसेक, कुमार बांध से 2053 क्यूसेक और पथरई बांध से 3205 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी बांधों में जल भंडारण पर विभागीय अधिकारियों की सतत दृष्टि बनी हुई है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पाण्डेय, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story