TRENDING TAGS :
Kanpur Weather: बादलों ने डाला डेरा, हो रही रिमझिम बरसात, कानपुर में अभी ऐसे ही रहेंगे हालात
कानपुर नगर, कानपुर देहात और उन्नाव में आंधी, व्रजपात के साथ ही भारी बारिश होने की संभावना है।
Kanpur Weather Update
Kanpur Weather Alert: उत्तर प्रदेश में मानूसन ने एक बार फिर तेजी पकड़ ली है। पूरे प्रदेश में कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश का दौर जारी है। राजधानी लखनऊ में भी सोमवार से ही रूक-रूककर बारिश हो रही है। वहीं लखनऊ से सटे कानपुर जनपद में भी सोमवार से ही बारिश की झड़ी लगी हुई है। सबसे अधिक 9.1 मिमी वर्षा नौबस्ता क्षेत्र में दर्ज की गयी है। वहीं बीते 24 घंटे के अंदर कानपुर में लगभग 15.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी।
मौसम विभाग के अनुसार कानपुर नगर, कानपुर देहात और उन्नाव में अलग-अलग जगहों पर आंधी, व्रजपात के साथ ही भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार कानपुर जनपद और आसपास के इलाकों में बारिश का दौर तीन से चार दिनों तक जारी रहेगा। तीन सितंबर तक जनपद में तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसके साथ ही गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश होने के आसार है।
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक इस समय दो चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र बनने के कारण ही झमाझम बारिश हो रही है। सोमवार रात तक नौबस्ता के बाद सबसे अधिक वर्षा 7.3 मिमी एयरफोर्स और कंपनी बाग इलाके में रिकॉर्ड की गयी है। वहीं काकादेव क्षेत्र में 6.9 मिमी, सिविल लाइंस इलाके में 6.8 मिमी बारिश दर्ज की गयी है।
चक्रवाती हवाओं के चलते आ रही नम हवाएं
कानपुर जनपद में दो चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र बनने के चलते ही मौसम सुहाना बना हुआ है। हालांकि बारिश के चलते गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। एक क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में और दूसरा उत्तर पश्चिमी राजस्थान में बना हुआ है। चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र बनने के कारण नम हवाएं आ रही हैं। जिसके चलते बादलों की श्रृंखला आ गयी और भारी बारिश हो रही है। जब भी नमी का प्रतिशत 90 प्रतिशत से अधिक होता है तो फिर बादल बनने लगते है और बारिश होती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!