TRENDING TAGS :
Kanpur News: सावन के अंतिम सोमवार पर बारिश में भी पहुंचे भक्त, शहर में कई जगह सड़कों पर जलभराव
Kanpur News: कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और मौसम वैज्ञानिक एस. एन. पांडेय का कहना है कि तकरीबन 34 मिलीमीटर बारिश कानपुर में हुई है।
Kanpur News
Kanpur News: उत्तर प्रदेश में लगातार अलग-अलग जिलों में बारिश हो रही है। कानपुर में भी 28 घंटे से लगातार बारिश जारी है। रविवार सुबह से बूंदाबांदी शुरू हुई, जो पूरे दिन होती रही। रात में भी रिमझिम बरसात हुई। आधी रात के बाद बारिश तेज हो गई। सोमवार को सुबह शहर में मूसलधार बारिश शुरू हो गई। शहर के अलग-अलग इलाकों में जलभराव हो गया।
कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और मौसम वैज्ञानिक एस. एन. पांडेय का कहना है कि तकरीबन 34 मिलीमीटर बारिश कानपुर में हुई है। पहली बार बरसात में पूरे शहर में एक साथ झमाझम बारिश हुई। शहर के अलग-अलग इलाकों जैसे गोविंद नगर, शिवाला, कुली बाजार, लाटूश रोड, जनरलगंज, हटिया, बर्रा, नौबस्ता जैसे इलाकों में भारी जलभराव हो गया है। सड़क से लेकर गली तक जलमग्न हैं। लोगों का कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है।सड़क पर निकलने वाले चार पहिया और दो पहिया वाहन जलभराव के कारण कई जगह बंद हो गए। लोग गाड़ियों को धक्का लगाते हुए दिखाई दिए, लेकिन पानी के कारण गाड़ियां दोबारा स्टार्ट नहीं हो सकीं।
लगातार बारिश से शहर की बिजली पर भी असर दिखाई दिया है। इलाकों में जलभराव के कारण बिजली का शटडाउन कर दिया गया है। मौसम विभाग की मानें तो बारिश अगले दो दिनों तक धीमे और तेज होती रहेगी।आज सावन का अंतिम सोमवार भी है। शिव मंदिरों में दर्शन के लिए भीड़ पहुंची है। आने-जाने वाले भक्तों को जलभराव से होकर मंदिर पहुंचना पड़ रहा है। शहर के परमट स्थित गंगा किनारे बने श्री आनंदेश्वर मंदिर में रात 2 बजे से ही भक्त दर्शन के लिए पहुंचने लगे। इसी तरह से शहर के अलग-अलग शिव मंदिरों में भी भक्त सावन के अंतिम सोमवार पर दर्शन के लिए बारिश में भी पहुंचे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!