×

Kanpur News: हैलेट को जल्द ही मिलेगी 24×7 बिजली, डीएम ने कहा– देरी नहीं होगी बर्दाश्त

Kanpur News: हैलेट अस्पताल परिसर में बन रहे 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र के कार्यों की शनिवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर समीक्षा की।

Avanish Kumar
Published on: 26 July 2025 6:26 PM IST
Kanpur News: हैलेट को जल्द ही मिलेगी 24×7 बिजली, डीएम ने कहा– देरी नहीं होगी बर्दाश्त
X

Kanpur News: कानपुर के हैलेट अस्पताल परिसर में बन रहे 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र के कार्यों की शनिवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर समीक्षा की। उन्होंने कार्य की प्रगति पर असंतोष जताते हुए निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही कार्य में अनावश्यक देरी को लेकर तीन सदस्यीय जांच समिति गठित करने के आदेश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान यूपी प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के अधिकारियों ने बताया कि उपकेंद्र का ढांचा बनकर तैयार है। अब केवल भूमिगत केबल बिछाने का कार्य शेष रह गया है। बताया गया कि मार्च 2023 में शुरू हुई इस परियोजना को मार्च 2025 तक पूरा किया जाना था। परियोजना की कुल लागत ₹1173.58 लाख है, जिसमें से अब तक ₹693.39 लाख की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है, जबकि ₹613 लाख खर्च किए जा चुके हैं।

परियोजना के अंतर्गत तीन प्रमुख कार्य शामिल हैं—हैलेट परिसर में उपकेंद्र का निर्माण, वहां से 33/11 केवी की भूमिगत लाइन और मेडिकल कॉलेज तक 11 केवी फीडर लाइन बिछाना। नगर निगम ने ₹74.45 लाख रेस्टोरेशन चार्ज की मांग की है, जबकि स्वीकृत बजट में इसका प्रावधान केवल ₹45 लाख का ही है। इसे ध्यान में रखते हुए संशोधित परियोजना प्रस्ताव शासन को 20 जून को भेजा गया है।

डीएम ने कहा कि डीपीआर तैयार करने में डेढ़ वर्ष लगना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने परियोजना की धीमी गति पर नाराजगी जताई और कहा कि इसकी पूरी जांच कराई जाएगी। समिति यह पता लगाएगी कि कार्य में इतनी देरी क्यों हुई।

उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अब और लापरवाही नहीं चलेगी। निर्माण से जुड़ी सभी अड़चनों को दूर कर कार्य शीघ्र पूरा कराया जाए, ताकि हैलेट और मेडिकल कॉलेज को स्थायी विद्युत आपूर्ति मिल सके। डीएम ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए ऊर्जा आधारभूत संरचना को मजबूत करना बेहद आवश्यक है। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी एवं परियोजना से जुड़े अभियंता मौजूद रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!