TRENDING TAGS :
Kanpur Blast Updates: कानपुर ब्लास्ट के 15 घंटे बाद भी खौफ...टूटा सब्र का बांध, अब तक क्या-क्या हुआ?
Kanpur Blast Latest Updates: कानपुर ब्लास्ट को 15 घंटे बीते गए। इस दौरान क्या-क्या हुआ...आइये जानते हैं।
Kanpur Blast Latest (Photo: Social Media)
Kanpur Blast Latest Updates: उत्तर प्रदेश के कानपुर में गत बुधवार शाम को मेस्टन रोड पर ऐसा हादसा हुआ कि इलाके के लोग सदमे में आ गए। शाम करीब 7:15 बजे, सड़क किनारे खड़ी दो स्कूटी में जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि पास की दुकानों में रखा सामान बाहर फेंक दिया गया। कुछ दुकानों में तो रखे खिलौने और दूसरे सामान सड़क पर बिखर गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाके की आवाज करीब डेढ़ किलोमीटर तक सुनाई दी। यहां का मंजर इतना खौफनाक था कि सुरक्षा और सावधानी को लेकर लोगों का सब्र का बांध टूट गया। लोग सवाल खड़े कर रहे हैं कि सड़कों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था के कुछ इंतजाम क्यों नहीं हैं।
इलाके में अफरातफरी और घायल लोग
इस धमाके में कुल आठ लोग घायल हुए। इनमें से दो को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया, जबकि छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए और उनका इलाज जारी है। धमाके के कारण इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग डर के मारे घरों और दुकानों में घुस गए। पास स्थित मरकज मस्जिद की दीवारों में भी दरारें देखी गईं, जिससे हादसे का भय और बढ़ गया।
स्कूटी के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त
कानपुर के संयुक्त पुलिस आयुक्त (सीपी) रघुबीर लाल ने बताया कि दोनों स्कूटी के आगे के हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। प्रारंभिक जांच में पुलिस यह संभावना जता रही है कि धमाका पटाखों के कारण हुआ। सीपी ने स्पष्ट किया कि अगर किसी प्रकार का विस्फोटक इस्तेमाल हुआ होता, तो स्कूटी का पूरा हिस्सा उड़ जाता और आसपास की दीवारें भी क्षतिग्रस्त होतीं।
जांच में जुटी पुलिस और फॉरेंसिक टीम
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ते (BDS) और फॉरेंसिक टीम (FSL) तुरंत मौके पर पहुंची। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और स्कूटी की पहचान कर ली। अब पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि यह हादसा था या किसी साजिश का हिस्सा। संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) आशुतोष कुमार ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही धमाके के असली कारणों का खुलासा होगा। उन्होंने आसपास के लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध वस्तु की सूचना पुलिस को देने की अपील की है।
सुरक्षा बढ़ाई गई
फिलहाल घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने आसपास के सभी इलाकों में सघन गश्त और निगरानी शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों से कहा गया है कि वे सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध वस्तु से दूर रहें।
अब यूपी एटीएस, BDS और FSL की टीम यह पता लगाने में जुटी है कि विस्फोट साधारण हादसा था या किसी खतरनाक साजिश का हिस्सा। पुलिस स्कूटी चलाने वालों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। जांच पूरी होने के बाद ही यह साफ होगा कि कानपुर में हुए इस धमाके के पीछे वास्तविक कारण क्या था। यह धमाका सिर्फ कानपुर ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में सुरक्षा और सावधानी पर सवाल खड़ा करता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!