TRENDING TAGS :
Kanpur News: हाईवे किनारे युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Kanpur News: कानपुर देहात के डेरापुर क्षेत्र में नेशनल हाईवे किनारे एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक की पहचान रवि कुमार के रूप में हुई है।
Kanpur News
Kanpur News: डेरापुर थाना क्षेत्र के कांधी नेशनल हाईवे किनारे पर शनिवार को एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू की।मृतक की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी रवि कुमार (35) पुत्र बलराम के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि वह बीते दिन दोपहर घर से निकले थे, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटे। शनिवार को हाईवे किनारे उनका शव पड़ा मिला।सूचना पर फील्ड यूनिट व फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य संकलित किए। चौकी प्रभारी अरविंद तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।
मामले की गहनता से जांच की जा रही है।परिजनों ने घटना को संदिग्ध मानते हुए आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की शंका के बिंदुओं के साथ-साथ सड़क हादसे की संभावना को भी ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। फिलहाल मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। अन्य तत्थो पर भी जांच प्रक्रिया जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!