TRENDING TAGS :
Kanpur News: वर्दीधारी की करतूत से हड़कंप, महिला ने कॉलर पकड़ कराया गिरफ्तार
Kanpur News: कानपुर में महिला से छेड़खानी के आरोप में पीआरवी सिपाही बृजेश सिंह निलंबित। महिला ने साहस दिखाकर आरोपी को पकड़ पुलिस के हवाले किया।
Kanpur News
Kanpur News: काकादेव क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक पीआरवी में तैनात सिपाही को एक महिला से छेड़खानी के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। महिला ने न केवल सिपाही की घटिया हरकत का विरोध किया, बल्कि अपनी मां और बहन के साथ मिलकर उसे रंगे हाथों धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है।
काकादेव के लोहारन भट्टा इलाके की रहने वाली 38 वर्षीय महिला बुधवार दोपहर आरटीओ कार्यालय के पास हैलट पुल के नीचे स्टांप पेपर खरीदने गई थी। महिला का आरोप है कि जब वह स्टांप लेकर घर लौट रही थी, तभी गोल चौराहे के पास नजीराबाद थाना क्षेत्र की पीआरवी-4721 में तैनात कॉन्स्टेबल बृजेश सिंह ने उसे अकेला पाकर आपत्तिजनक हरकतें की और छेड़खानी की।
सिपाही की इस हरकत से महिला पहले तो डर गई और किसी तरह घर पहुंची। वहां उसने अपनी मां और बहन को पूरी घटना बताई। इसके बाद, तीनों महिलाओं ने असाधारण हिम्मत दिखाते हुए आरोपी को सबक सिखाने का फैसला किया और दोबारा गोल चौराहे पहुंचीं।रोपी सिपाही बृजेश सिंह अभी भी वहीं खड़ा था। जब महिलाओं ने उसके दुर्व्यवहार का वीडियो अपने मोबाइल में बनाने की कोशिश की, तो सिपाही आग बबूला हो गया। उसने मोबाइल छीनने की कोशिश की और गुस्से में आकर महिला का हाथ मरोड़ दिया। सिपाही की जोर-आजमाइश में महिला की चूड़ियां टूट गईं और उसके हाथ में चोट आ गई।
चोट लगने के बावजूद, महिला का साहस कम नहीं हुआ। उसने बहादुरी दिखाते हुए कॉन्स्टेबल की कॉलर कसकर पकड़ ली और आसपास के राहगीरों की मदद से उसे काकादेव थाने पहुंचाया। पीड़िता ने तत्काल आरोपी कॉन्स्टेबल के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी।सहायक पुलिस आयुक्त स्वरूपनगर, सुमित सुधाकर रामटेके ने इस मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा, "आज दोपहर लगभग तीन बजे पीआरवी पुलिस कर्मी द्वारा महिला से अभद्रता का मामला सामने आया है। इस संबंध में थाना काकादेव में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए संबंधित कर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


