Kanpur News: पुलिस हिरासत में युवक ने की आत्महत्या, थाने के अंदर बने बाथरूम में मिला शव

Kanpur News: कानपुर रावतपुर थाने में युवक ने पुलिस हिरासत के दौरान की आत्महत्या

Avanish Kumar
Published on: 11 Sept 2025 11:24 AM IST
Kanpur News: पुलिस हिरासत में युवक ने की आत्महत्या, थाने के अंदर बने बाथरूम में मिला शव
X

Kanpur police custody suicide

Kanpur News: रावतपुर थाना में हिरासत में रखा गया दिनेश उर्फ गुड्डू (28 वर्ष) ने बाथरूम में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी सुबह लगभग सात बजे मिली, जब थाने के बाथरूम में दिनेश का शव अंडरवियर की लास्टिक से लटका हुआ पाया गया। घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और मौके पर भारी फोर्स मौजूद है।

प्राथमिक जांच में यह जानकारी मिली है कि दिनेश लंबे समय से नशे का आदी था और परिवार के साथ आए दिन विवाद करता था। उसके परिजनों ने बताया कि दिनेश की व्यवहारिक स्थिति पिछले कुछ समय से चिंताजनक बनी हुई थी। परिवार का कहना है कि दिनेश बीती रात अपनी बुआ का गला दबाने की कोशिश की थी।जिस कारण से पारिवारिक लोगों ने दिनेश को पुलिस के हवाले कर दिया था।

वहीं, पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है ताकि आत्महत्या की असली वजह का पता चल सके। थाने में मौजूद अधिकारियों ने घटना स्थल का मुआयना कर फॉरेंसिक टीम को बुलाया है।एसीपी ने बताया कि CCTV फुटेज की भी जांच की जा रही है ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि घटना के समय थाने में क्या परिस्थितियां थीं।

1 / 3
Your Score0/ 3
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!