TRENDING TAGS :
Shamli News: पुलिसकर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Shamli News: बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह यानी गृह क्लेश के चलते उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया।
Shamli News: उत्तर प्रदेश के शामली जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जनपद के झिझाना थाना क्षेत्र के गांव रज्जाकनगर में तैनात उत्तर प्रदेश पुलिस के एक कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान नरेंद्र कुमार कश्यप के रूप में हुई है, जो वर्तमान में नोएडा में आरक्षी के पद पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह यानी गृह क्लेश के चलते उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया।
घटना रज्जाकनगर गांव की है, जहां नरेंद्र कुमार कश्यप छुट्टी लेकर अपने घर आए हुए थे। बीती रात वे अपने घर के ऊपर बने कमरे में सोने गए थे, लेकिन जब कमरे से बाहर नहीं आए। परिजनों को जब चिंता हुई तो उन्होंने कमरे में जाकर देखा, जहां नरेंद्र का शव फंदे से लटका मिला। यह नजारा देखकर परिवार में कोहराम मच गया। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
मौके पर पहुंची झिझाना थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। मृतक के परिजनों ने बताया कि नरेंद्र पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थे और घरेलू विवादों से जूझ रहे थे।
“मृतक कांस्टेबल नरेंद्र कुमार छुट्टी पर अपने गांव आया हुआ था। बीती रात उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है, जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि मानसिक तनाव और घरेलू कलह किस हद तक इंसान को तोड़ सकते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!