कौशल और उद्यमिता विकास को नई दिशा: कपिल देव अग्रवाल ने युवाओं को जॉब सीकर नहीं, जॉब क्रिएटर बनाने पर दिया जोर

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश दोनों कौशल विकास और रोजगार सृजन में नए आयाम स्थापित कर रहे हैं।

Virat Sharma
Published on: 6 May 2025 8:05 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने मंगलवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा आयोजित उद्यमिता विकास की ओर उत्तर प्रदेश विषयक कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य कौशल विकास से जुड़े सभी प्रमुख स्टेकहोल्डर्स—सेक्टर स्किल काउंसिल, उद्योग, उद्यमी, सरकार और शैक्षणिक संस्थानों—को एक मंच पर लाकर, मिशन को सही दिशा देने की रणनीति पर विमर्श करना रहा।

ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था में स्किल मिशन की अहम भूमिका

कार्यक्रम की शुरुआत में मंत्री अग्रवाल ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और इस कृत्य की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि सरकार दोषियों के खिलाफ हर मोर्चे पर कठोर कार्रवाई कर रही है। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश दोनों कौशल विकास और रोजगार सृजन में नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं को जॉब सीकर नहीं, बल्कि जॉब क्रिएटर बनाने पर जोर दिया और पारंपरिक स्वदेशी उद्योगों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने की बात कही।

कौशल विकास को उद्यमिता उन्मुख बनाए जाने पर जोर

इस अवसर पर प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम ने कहा कि औद्योगिक प्रतिष्ठान, नियोजक और अन्य हितधारक रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए मिशन के साथ भागीदारी करें ताकि उद्योगों की आवश्यकतानुसार प्रशिक्षित युवा उपलब्ध कराए जा सकें। उन्होंने उद्यमशीलता के महत्व को रेखांकित करते हुए कौशल विकास को उद्यमिता उन्मुख बनाए जाने पर जोर दिया।

एमओयू साइनिंग से 26,811 युवाओं को मिलेगा रोजगार

इस दौरान मिशन निदेशक पुलकित खरे ने बताया कि इस मौके पर रिलायबल फर्स्ट एडकॉन प्रालि. क्वेस कॉर्प, गकोंडेस एक्सपोर्ट्स और सरन्या हेल्थ सर्विस प्रालि. सहित 22 औद्योगिक प्रतिष्ठानों के साथ एमओयू व एलओआई साइन किए गए, जिससे 26,811 युवाओं को रोजगार मिलेगा। वहीं कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए सेवायोजित प्रशिक्षणार्थियों में नीता पासवान, ओमप्रकाश, आंचल (सुल्तानपुर) और जया (मिर्जापुर) ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण ने उन्हें आत्मनिर्भर बनने और बेहतर रोजगार पाने में सहायता की है।


1 / 2
Your Score0/ 2
Virat Sharma

Virat Sharma

Mail ID - [email protected]

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!