Kasganj News: प्रेम प्रसंग के चलते की थी युवक की हत्या, तीन लोग गिरफ्तार

Kasganj News: घटना 13 मई की सुबह सामने आई, जब नरदौली गांव के जंगल में एक युवक का गोली लगा शव मिला। मृतक की पहचान अंकुर के रूप में हुई।

Ajay Chauhan
Published on: 15 May 2025 5:07 PM IST
kasganj news
X

kasganj news

Kasganj News: जनपद के सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के नरदौली गांव में प्रेम संबंध के चलते हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हत्या के तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल और शव को फेंकने में इस्तेमाल की गई प्लास्टिक की पल्ली बरामद हुई है।

घटना 13 मई की सुबह सामने आई, जब नरदौली गांव के जंगल में एक युवक का गोली लगा शव मिला। मृतक की पहचान अंकुर के रूप में हुई। उसके भाई राजीव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। कासगंज की एस पी अंकिता शर्मा ने बताया कि परिजनों का आरोप है कि अंकुर का दरका गांव की एक युवती से प्रेम संबंध था, जिसे लेकर लगातार धमकियां मिल रही थीं।

पुलिस की जांच में सामने आया कि 12 मई की रात आरोपियों ने फोन कर अंकुर को बुलाया और जंगल में ले जाकर गोली मार दी। हत्या के बाद शव को मोटरसाइकिल पर लादकर जंगल में फेंक दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में हरिश्याम, उसका बेटा प्रदीप निवासी नगला दरका और उनका साथी मुनेन्द्र निवासी विजयनगर शामिल हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ हत्या, साजिश और आर्म्स एक्ट के तहत धाराएं बढ़ा दी हैं और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर गठित टीम ने घटना का खुलासा किया। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story