Kasganj News: अनियंत्रित कैंटर ने स्कूटी सवार मामा-भांजे व चालक को रौंदा, तीनो की मौके पर मौत

Kasganj News: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा कोतवाली कासगंज क्षेत्र के सोरों गेट तिराहे पर हुआ है।

Ajay Chauhan
Published on: 11 May 2025 4:25 PM IST
Kasganj news in hindi
X

uncontrolled canter hit scooter three died (SOCIAL MEDIA)

Kasganj News: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा कोतवाली कासगंज क्षेत्र के सोरों गेट तिराहे पर हुआ है। मृतकों में रामजीत और उनके दो भांजे रवेन्द्र और गौरव शामिल हैं। वहीं घटना के बाद पुलिस ने मृतकों के शवो को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया है।

कैसे हुआ हादसा

घटना बीती रात करीब 11 बजे की है। रामजीत अपने दो भतीजों रविंद्र और गौरव के साथ स्कूटी पर अलीगढ़ से अपने गांव लौट रहे थे। वे सोरों गेट चौराहे पर रुके थे और आपस में बात कर रहे थे। इसी बीच एक कैंटर ने पीछे से उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में स्कूटी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कैंटर को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक 50 वर्षीय चाचा रामजीत कासगंज जिले के गांव गंगागढ़ के रहने वाले थे। वह दिल्ली में मजदूरी करते थे।

गांव में रामजीत के परिवार में उनकी पत्नी संगीता और बेटी सलोनी, बेटा विनेश और अरुण हरिओम हैं। इसी दौरान रामजीत के दो भतीजे रविंद्र और गौरव स्कूटी पर अलीगढ़ से कासगंज आ रहे थे। तभी चाचा रामजीत और भतीजा सोरों गेट पर आपस में बात कर रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। रामजीत के दोनों मृतक भतीजे अलीगढ़ की अंबेडकर कॉलोनी के रहने वाले थे। जिसमें 32 साल का रविंद्र बिजली विभाग में ठेकेदार के तौर पर काम करता था और 22 साल का गौरव छात्र था।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story