TRENDING TAGS :
Kasganj News: एसओजी व पुलिस की हुई गौ तस्करों से मुठभेड़ एक के पैर मे लगी गोली
Kasganj News: पुलिस ने आरोपियों से चार भैंस और एक गोवंश बरामद किया है। इनमें से दो भैंस 23 मई को नगला खार से और दो भैंस थाना अमांपुर क्षेत्र से चोरी की गई थीं।
Kasganj News
Kasganj News: कासगंज जनपद के पटियाली थाना क्षेत्र में पुलिस और एसओजी टीम ने मुठभेड़ के बाद दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ बूढी गंगा क्षेत्र में रात 1:30 बजे हुई। पकड़े गए आरोपियों में भूरा और सादाब शामिल हैं। दोनों गंजडुण्डवारा के सुजावलपुर गांव के रहने वाले हैं। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती के अनुसार मुठभेड़ में भूरा के पैर में गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वही पुलिस ने आरोपियों से चार भैंस और एक गोवंश बरामद किया है। इनमें से दो भैंस 23 मई को नगला खार से और दो भैंस थाना अमांपुर क्षेत्र से चोरी की गई थीं। आरोपियों के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल आर वन-5, एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस भी मिले हैं।
इसके अलावा गौकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण जैसे छुरा, कुल्हाड़ी, रस्से और बांका भी बरामद हुए हैं।वही पूछताछ में पता चला कि आरोपी इसरत उल्ला और आजम के साथ मिलकर पशु चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी नौशाद अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। अमांपुर थाने में इस मामले से जुड़ा एक मुकदमा पहले से दर्ज है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge