Lakhimpur kheri News: बजाज चीनी मिलों का गन्ना भुगतान कराएं डीएम! राकिशसं ने डीएम के नाम नायब तहसीलदार को दिया ज्ञापन

Lakhimpur kheri News: संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि भुगतान नहीं किया गया तो वे एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन करेंगे और उसके बाद किसान सत्याग्रह करेंगे।

Sharad Awasthi
Published on: 19 May 2025 7:41 PM IST
Lakhimpur kheri News: बजाज चीनी मिलों का गन्ना भुगतान कराएं डीएम! राकिशसं ने डीएम के नाम नायब तहसीलदार को दिया ज्ञापन
X

राकिशसं ने डीएम के नाम नायब तहसीलदार को दिया ज्ञापन  (PHOTO: Social media ) 

Lakhimpur kheri News: राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन ने एसडीएम की अनुपस्थिति में डीएम के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड की जिले में स्थित चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का बकाया भुगतान करवाने की मांग की है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि भुगतान नहीं किया गया तो वे एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन करेंगे और उसके बाद किसान सत्याग्रह करेंगे।

ज्ञापन में लिखा गया है कि बजाज कंपनी की गोला गोकर्णनाथ, पलिया कलां और खंभार खेड़ा इकाइयों द्वारा उत्पादित अधिकांश चीनी, एथेनॉल ,शीरा, बैगास, प्रेस मड़ और पोटाश खाद की बिक्री की जा चुकी है किंतु गन्ना किसानों को भुगतान न कर धन का अन्य मदों में डायवर्जन किया गया है, जो अनियमित और अपराध है। आरोप लगाया है कि पहले बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड के अधिकारी बजाज पावर प्लांट ललितपुर के बिजली बकाया का हवाला देकर किसानों का गन्ना भुगतान नहीं करते थे अब उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घोषित चीनी उद्योग प्रोत्साहन नीति 2004 के अंतर्गत सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि न दिए जाने का बहाना लेकर किसानों का भुगतान न कर सरकार को बदनाम कर ब्याज की राशि भी हजम कर रहे हैं।बजाज कंपनी ने बैंकों में सीसी क्रेडिट लिमिट बनाने के लिए भी कोई आवेदन नहीं दिया है ताकि बैंकों को ब्याज न देकर अतिरिक्त लाभ कमाया जा सके।

ज्ञापन में कहा गया है कि हाई कोर्ट और उत्तर प्रदेश गन्ना आपूर्ति एवं खरीद बिनियमन अधिनियम 1953 की धारा 17 में गन्ना मूल्य का तुरंत भुगतान किए जाने का प्राविधान है। शुगर केन कंट्रोल ऑर्डर 1966 के नियम तीन ए में गन्ना खरीद के 14 दिन के अंदर भुगतान करने की व्यवस्था है। विलंब से भुगतान करने पर 15 फीसदी ब्याज देने का नियम है लेकिन नियमों का मखौल उड़ाया जा रहा है।

वसूली के लिए भेजी जा चुकी

गन्ना आयुक्त प्रमोद कुमार उपाध्याय द्वारा जारी आरसी का हवाला देते हुए लिखा गया है कि प्रदेश की प्रमुख सचिव गन्ना एवं चीनी विकास बीना कुमारी जी ने गन्ना आयुक्त को जिले में स्थित बजाज चीनी मिलोंकी आरसी जारी करने का निर्देश दिया था, जो डीएम के पास वसूली के लिए भेजी जा चुकी है किंतु अब तक वसूली की कोई भी कार्रवाई नहीं हो सकी है। गन्ना भुगतान न मिलने से परेशान किसान आर्थिक रूप से टूट चुका है किसानों के घर में बीमारों का इलाज नहीं हो पा रहा है पाल्यों के शादी विवाह नहीं हो पा रहे हैं पढ़ाई की फीस जमा नहीं हो पा रही है खेती के लिए खाद पानी की व्यवस्था भी किसान नहीं कर पा रहा है कर्जदार हो चुके किसानों के घरों में खाने की तंगी हो रही है।

ज्ञापन देते समय प्रदेश अध्यक्ष पटेल श्री कृष्ण वर्मा संतोष सिंह भदोरिया, शिवदयाल वर्मा ,महेश कुमार ,शहमीर खान ,विजय वर्मा, शमसुल खान आदि मौजूद रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story